नमस्कार दोस्तो, आज हम सब हर रोज WhatsApp पर अपनी नयी नयी डीपी लगाते रहते है। परंतु काफी बार हम अपनी WhatsApp DP किसी बाहरी व्यक्ति को दिखाना नहीं चाहते है। खासकर लड़कियों को अपने WhatsApp पर लगाई हुई डीपी को दूसरे लोगों को दिखाना पसंद नहीं होता है। इसके लिए WhatsApp ने डीपी हाइड करने का ऑप्शन दिया है।
इसकी जानकारी ज़्यादातर लोगों को नहीं होती है। तो आज हम आपको इसके बारे में डिटेल्स में बताएँगे की आप WhatsApp DP Hide Kaise Kare और इसके क्या फायदे है। तो चलिये दोस्तो WhatsApp DP Hide Kaise Karen इसका प्रोसैस जानते है।
जरूर पढ़ें : WhatsApp Par Lock Kaise Lagaye
WhatsApp DP Hide Kaise Kare Step by Step
स्टेप 1 : WhatsApp ओपन करें –
दोस्तो आप अपनी WhatsApp DP को Hide करने के लिए मोबाइल फोन में WhatsApp को ओपन कर लें। WhatsApp में आपने राइट साइड के 3 आइकॉन पर क्लिक करना है।

स्टेप 2 : सेटिंग में जाएँ –
इन तीन आइकॉन पर क्लिक करते ही आपको काफी सारे अलग अलग ऑप्शन मिलेंगे। आपने इन ऑप्शन में सेटिंग वाले ऑप्शन को ओपन करना होगा।

स्टेप 3 : प्राइवसी पर जाएँ –
इसके अंदर आपको 6 अलग अलग प्रकार के ऑप्शन मिल जाते है जहां अपने पहले नंबर के Privacy ऑप्शन को क्लिक करके ओपन कर लेना है।

स्टेप 4 : Profile Photo चुने –
अब आपको दूसरे नंबर के प्रोफ़ाइल फोटो वाले ऑप्शन के अंदर जाना है।

स्टेप 5 : डीपी हाइड करें –
अब आप जिस किसी से डीपी हाइड करना चाहते है उसे यहाँ पर सिलैक्ट कर सकते है। अगर आप चाहते है की कोई भी आपकी WhatsApp DP को न देखने तो आपने Nobody सिलैक्ट करना है।

Everyone : इस पर पहले से बाइडिफोल्ट क्लिक होता है। इसमें आपकी WhatsApp DP सभी लोगों को दिखाई देती है।
My Contact : My Contact पर क्लिक करने पर आपके मोबाइल फोन के अंदर जो WhatsApp Contact सेव है उन सबको आपकी प्रोफ़ाइल फोटो दिखाई देगी। इसके अलावा किसी बाहरी व्यक्ति के लिए आपकी WhatsApp DP हमेशा के लिए हाइड हो जाएगी।
My Contact Except : इसे सिलैक्ट करने के बाद आप आफ्नै कांटैक्ट लिस्ट के उन नंबर को चुन सकते है। जिन नंबर को आप अपनी WhatsApp DP दिखाना नहीं चाहते है।
इस प्रकार आप इनमें से अपनी पसंद का कोई भी ऑप्शन को सिलैक्ट करके बड़ी आसानी से WhatsApp DP को हाइड कर सकते है। तो मुझे उम्मीद है आपको WhatsApp DP Hide Kaise Kare इसका सारा प्रोसैस समझ में आ गया होगा।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप का लास्ट सीन कैसे छुपाए
WhatsApp डीपी हाइड करने के फायदे –
आपको WhatsApp DP Hide करने के काफी फायदे भी है। ज्यादा फायदे इसके लड़कियों को है।
- आपकी डीपी को कोई भी बाहर का व्यक्ति देख नहीं सकता है और न ही सेव कर पाएगा।
- आप अपनी पसंद के लोगों को सिलैक्ट करके यां अपनी फॅमिली रिलेशन्स के लोगों को डीपी दिखा सकते है। इससे आपकी डीपी को कोई अंजान व्यक्ति नहीं देख पाएगा।
- WhatsApp के इस फीचर से यूजर की प्राइवसी का काफी ध्यान रखा जा सकता है।
- काफी सारे लोग WhatsApp से डीपी उठाकर आपकी फेक आईडी बनाकर आपकी इमेज खराब करते है आप इस प्रकार की घटना से बच सकते है।
निष्कर्ष –
तो दोस्तो मुझे पूरी उम्मीद है की आपको आज का WhatsApp DP Hide Kaise Kare आर्टिक्ल पूरा पसंद आया होगा। इसके अंदर हमने आपको स्क्रीनशॉट के साथ WhatsApp DP हाइड करने के हर एक स्टेप को बड़ी आसानी से बताया है।
आप आर्टिक्ल पूरा पढ़ने के बाद अपनी डीपी को आसानी से हटा पाएंगे। इसके बाद भी आपको अपनी WhatsApp DP हाइड करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है। आर्टिक्ल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों के साथ में सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें।