नमस्कार दोस्तो, इंटरनेट के आ जाने के बाद हमें काफी समस्याओं से निजात मिली है। पहले पानी, बिजली बिल शहर में जाकर किसी ई-मित्रा पर भरना पड़ता था। परंतु आज हम अपने मोबाइल से ये सब काम आसानी से कर सकते है। काफी सारे लोगों को ऑनलाइन Bijli Ka Bill Check Karna नहीं आता है। काफी बारे हमारे घर में बिजली का बिल नहीं आता है यां गुम हो जाता है तो हमें अपने बिजली बिल को चेक करने की जरूरत पड़ती है।
ऐसी स्थिति में हम ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते है, परंतु हम में से काफी लोगों को ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के प्रोसैस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। तो हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए है आज के आर्टिक्ल में आपको Online Bijli Bill Kaise Check Kare इसके बारे में बताएँगे।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरे
बिजली का बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें
ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने के लिए हर बिजली बोर्ड के अलग अलग पोर्टल बनाए गए है। इसके अलावा काफी सारे यूपीआई एप्प में भी आपको बिजली बिल चेक करने का ऑप्शन मिल जाता है।
फोन पे से बिजली बिल चेक –
दोस्तो अगर आप फोन पे का इस्तेमाल करते है तो आप फोन पे की मदद से ऑनलाइन बिजली बिल बड़ी आसानी से चेक कर सकते है।
फोन पे ओपन करें – सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन के अंदर जाकर फोन पे को ओपन कर लेना है। इसमें आपको Recharge & Pay Bills में Electricity ऑप्शन को ओपन कर लेना है।
बिजली बोर्ड चुने – अब आपको बिजली की सप्लाइ करने वाले बिजली बोर्ड को सिलैक्ट करना है। हमारा बिजली बोर्ड जोधपुर विद्युत निगम है तो मैं इसे सिलैक्ट करता हूँ।
K Number डालें – आपके पुराने किसी बिजली के बिल पर जो K Number है उस नंबर को डालें। K Number डालने के बाद नीचे Confirm Button पर क्लिक करें
बिजली बिल चेक – अब आपका कितना बिजली बिल आया है और बिजली बिल भरने की लास्ट ड्यू डेट क्या है इसकी सारी डिटेल्स आपके सामने आ जाती है। इस प्रकार आपने भी Bijli Ka Bill Check Karna Hai तो कर सकते है।
जरूर पढ़ें : फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे
Google Pay से Bijli Bill Check Karna Hai –
दोस्तो आप गूगल पे की मदद से भी ऑनलाइन अपना बिजली बिल चेक करना चाहते है तो कर सकते है। तो चलिये सीखते है Google Pay से Bijli Ka Bill Check Karna
गूगल पे पर जाएँ – आपने अपने मोबाइल के अंदर जाकर गूगल पे को ओपन कर लेना है। इसमें आपको Bills Option को ओपन करना है।
Electricity सेक्शन ओपन करें – अब आपने Payment Category के अंदर जो दूसरे नंबर पर Electricity का ऑप्शन है उसे ओपन कर लेना है।
विद्युत वितरण निगम चुने – अब आपके घर पर जिस बिजली बोर्ड की तरफ से बिजली आती है उसे सिलैक्ट करें। मैं यहाँ अपना जोधपुर विद्युत निगम को सिलैक्ट कर लेता हूँ जिसके बाद आपने Get Start वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
K Number डालें – अब आपने अपने बिजली बिल का जो K Number है वह डालना है यह आपके किसी भी पुराने बिल पर लिखा हुआ मिलेगा। K Number डालकर नीचे Link Account पर क्लिक करना है।
अपना बिजली बिल देखें – इसके बाद आपको यहाँ पर आपका जो बिजली बिल आया है वह दिखाई देगा। अब हर महीने आपको गूगल पे पर आपके बिजली बिल की डिटेल्स ऑनलाइन मिल जाएगी।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से गूगल पे से ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से गैस बूकिंग कैसे करें
बिजली बोर्ड पोर्टल से बिल चेक करना –
ऑनलाइन पोर्टल पर जाएँ – सबसे पहले आपको ऑनलाइन बिजली बोर्ड के पोर्टल पर जाना है। जैसे अगर आप जोधपुर बिद्युत निगम का बिजली बिल चेक करना चाहते है तो इस लिंक – Jodhpur Vidyut Nigam Portal पर क्लिक करके डाइरैक्ट जा सकते है।
K Number और ईमेल आईडी डालें – अब आपने अपने बिजली मीटर यां बिल पर जो K Number है उसे डालना है। इसके अलावा आपसे यहाँ पर आपकी ईमेल आईडी डालने को भी कहा जाएगा। ये डिटेल्स डालकर Submit के लाल रंग के बटन पर क्लिक करें।
बिजली बिल चेक करें – आपको आपके बिजली बिल से जुड़ी सारी जानकारी मिल जाएगी। आप चाहे तो इस बिल को यहाँ पर पे बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन भर भी सकते है।
तो दोस्तो इस प्रकार आपने भी अपना Bijli ka Bill Check Karna Hai तो इन तीनों तरीकों की मदद से बड़ी आसानी से ऑनलाइन चेक कर पाएंगे।
जरूर पढ़ें : फोन पे से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के आर्टिक्ल में हमने आपके साथ में अपना कोई भी ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें इसके बारे में डिटेल्स में जानकारी दी है। आप हमारे बताए गए आर्टिक्ल को पढ़कर Online Bijli Bill को Check कर सकते है। इसके लिए आपको अपने बिजली बिल के K Number यां मीटर Number के बारे में जानकारी होना जरूरी है।
आपको आर्टिक्ल में दी गयी जानकारी पसंद आई तो इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। अगर आपको अपना बिजली बिल ऑनलाइन चेक करने में कोई दिक्कत आती है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते है।
जरूर पढ़ें : एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें