नमस्कार दोस्तो, आज के समय में सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन तैयारी करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है। इसी के चलते एडुकेशन की मार्केट में ऐसे अनेक ऑनलाइन सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए प्लैटफ़ार्म आ गए है। इन्हीं में से एक TestBook भी है। बहुत से लोग इंटरनेट पर testbook kya hota hai यां testbook kise kahate hain इसके बारे में सर्च करते है।
आज हम आपको इसी ऑनलाइन सरकारी जॉब की Prepration करवाने वाले प्लैटफ़ार्म TestBook के बारे में बताने वाले है। इस आर्टिक्ल में आपको टेस्टबुक में मिलने वाले कोर्स, इसकी टेस्ट सिरीज़ और एडुकेशन कंटैंट से जुड़ी सारी जानकारी शेयर करेंगे।
इस आर्टिक्ल को पढ़कर आपको testbook kya hota hai यां testbook kise kahate hai इसके बारे में पता चलेगा। इसके साथ आपको इस वैबसाइट पर लॉग इन करने, टेस्ट सिरीज़ के लिए डिस्काउंट कोड के बारे में भी बताएँगे।
दोस्तो आप टेस्टबुक नीचे दिये गए बटन पर क्लिक करके डाउनलोड करते है। और इसके बाद आप JZRTUQ कोड इस्तेमाल करके कोई कोर्स खरीदते है तो आपको 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा।
टेस्टबुक क्या है? TestBook Kya Hai?
इंटरनेट के इस दौर में हर चीज ऑनलाइन हो रही है। उसी के चलते एडुकेशन सिस्टम भी अपने आप को अपडेट करते हुए अब ऑफलाइन से ऑनलाइन हो रहा है।
टेस्टबुक एक ऑनलाइन एडुकेशन प्लैटफ़ार्म है। जहां पर स्टूडेंट ऑनलाइन घर बैठे तैयारी कर सकता है, टेस्ट लगा सकता है। इसके अलावा इस प्लैटफ़ार्म पर टेस्ट देकर अपना मूल्यांकन भी कर सकता है।
इंटरनेट पर ऑनलाइन एडुकेशन के लिए मशहूर, Unacademy, Adda247, Byjus की तरह ही टेस्टबुक भी सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट के अंदर काफी ज्यादा मशहूर वैबसाइट और एप्प है।
इस वैबसाइट पर आपको हिन्दी तथा इंग्लिश के अलावा भी अन्य भाषाओं में भी तैयारी कारवाई जाती है। आज के समय में Testbook Website पर लगभग 11444455 स्टूडेंट तैयारी कर रहे है।
इसके अलावा आपको Play Stor पर मोबाइल पर तैयारी के लिए Testbook App भी मिलता है। आप यहाँ से भी अपनी तैयारी कर सकते है।
एक तरफ यह वैबसाइट स्टूडेंट के लिए Online Govt Job Exam Preparation के लिए सबसे अच्छी है वहीं दूसरी तरफ कोई टीचर इस वैबसाइट पर अपना कोर्स भी डाल सकता है।
आपका कोर्स स्टूडेंट खरीदेंगे जिससे आपको कमाई होगी, टेस्टबुक आपकी कमाई का कुछ हिस्सा काटकर आपको आपके पैसा देगा। इसलिए यह वैबसाइट Student तथा Teacher दोनों के लिए काफी उपयोगी है। आप अब जान गए होंगे की टेस्टबुक क्या है ( TestBook Kya Hai )
जरूर पढ़ें : कम समय में परीक्षा की तैयारी कैसे करें
How to Join Testbook | Testbook पर Register कैसे करें?
अगर आप भी सरकारी नौकरी कि तैयारी कर रहे है तथा कोचिंग सेंटर पर जाए बिना ही घर बैठकर ऑनलाइन तैयारी करना चाहते है तो Testbook Join कर सकते है। हम आपको बताएँगे कि आप Testbook पर कैसे Register करके इसे Join कर सकते है। तो चलिये जानते है Step By Step Testbook पर New Account Register कैसे करें?
- Step 1 – आपने सबसे पहले Testbook Official Website यां Testbook App पर जाना है यां फिर आप गूगल पर Testbook Search करके पहले Link को Open कर लें।
- Step 2 – Testbook Official Website पर जाने के बाद आपको Right Side में Top पर Sign UP Button पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration के लिए एक Form Open हो जाएगा।
- Step 3 – इस Form में आपने अपना Full Name, Email ID, Mobile Number डालना है इसके अलावा आपने एक Strong Password भी Create करना है। ध्यान रहे आपने यह Password किसी को नहीं बताना है। ये सारी डीटेल भरने के बाद आपको Password के नीचे Sign UP Button दिखाई देगा, आपने इस Button पर क्लिक करना है। आप सीधे अपने Google Account से Redirect करके भी Account Create कर सकते है।
- Step 4 – इसके बाद आपके Mobile Number पर OTP आएगा, आपने यह OTP दर्ज करके Next पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपका Testbook Account Create हो जाएगा।
इस प्रकार आपने आसानी से 4 Step को Follow करते हुए अपना Testbook पर Registration करके Account बना लिया। अब आप जब मर्जी चाहे अपने मोबाइल नंबर तथा पासवर्ड के साथ लॉग इन कर लें।
जरूर पढ़ें : SSC की पूरी जानकारी हिन्दी में
TestBook के फीचर । TestBook Features in Hindi
टास्कबुक में आपको काफी सारे फीचर मिलते है, इसमें अनेक कौरस है जिनहे खरीदकर आप अपनी जॉब के लिए तैयारी कर सकते है तो चलिये जानते है इसके कुछ खास फीचर के बारे में
Exams –
इसमें आपको उन सभी Exam कि लिस्ट मिल जाएगी जिनकी आप तैयारी करना चाहते है। यहाँ हजारों कि संख्या में Exam शामिल किए है, जिनमें Banking, SSC, Engineering, Teaching, Defence, Police, Civil Services तथा सभी State Exam शामिल है।
ये सब मैं कैटेगरी है, इनमें हर एक कैटेगरी में हजारो सबकैटेगरी शामिल है। आपने जिस Exam कि तैयारी कर रहे है उस Exam का आप इस पर Free Test दे सकते है। इस exam का पैटर्न बिलकुल उसी तरह होता है जिस प्रकार मुख्य एक्जाम होता है।
आपने तय समय में सवालों के जवाब देने है जिसके बाद में आपको मार्क्स भी मिलते है। यहाँ से आपको अपनी तैयारी के बारे में आसानी से पता चल जाएगा।
इसके अलावा आपको इसी सेक्शन में इस पोस्ट से जुड़ी भर्ती, नोट्स, Eligibility, Cut off, Admit Card से जुड़ी काफी सारी अपडेट मिलती है। इसके अलावा आपको इसमें आपके एक्जाम कि तैयारी करने के लिए सबसे अच्छी बुक्स कोनसी होगी इसके बारे में भी बताया जाता है।
Live Coaching –
आपको Live Coaching में अलग अलग Live Online Coaching Course मिलेगे। इसमें आपको कोर्स लेने के लिए पैसे देने होंगे, आपको यहाँ पर Personal Tutor भी Hire कर सकते है।
इसमें आप अपनी Live Classes लगा सकते है, कोई भी Dout हो तो उसे भी पूछ सकते है। इसमें आपको काफी सारी लाइव क्लास, Mock Test, पीडीएफ़ नोट्स तथा हजारों में टेस्ट तथा Practise के लिए Question मिलते है।
Live Coaching में आपको सलाह के लिए वह टीचर भी मिलता है जिसने खुद वह एक्जाम क्रेक किया हुआ हो।
Test Series –
यहाँ पर आपको Testbook के द्वारा एक तरीके से Demo Test Series दी जाती है, यह बिलकुल आपके मुख्य पेपर कि तरह होती है।
काफी सारी टेस्ट सिरीज़ आपको बिलकुल फ्री में मिलती है और आपको कुछ Test Series पैसे देकर खरीदनी पड़ती है। इन Test Series में Question होते है जिनहे आपने अपने तय समय में पूरा करना होता है जिसके अनुसार आपको मार्क्स मिलते है।
जैसे आपको 100 Question वाली कोई Test Series मिलती है जिसको आपने 60 Minute के अंदर कंप्लीट करना है जो 100 मार्क्स कि है।
अब आपने 60 मिनट के अंदर जीतने Question सही किए उनके आपको मार्क्स दिये जाते है। इस Test Series से आपको आपके पेपर कि कितनी तैयारी है इसके बारे में पता चल जाता है क्योंकि इसमें आपके पेपर में आने वाले Question कि तरह ही सब कुछ दिया जाता है।
Full Pass –
इसमें आपको कुछ रुपए देकर एक पास खरीदना होता है यह पास आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते है। यहाँ पर आप एक दिन के लिए पास 9 रुपए में, 6 महिने के लिए 299 रुपए में तथा 14 Month के लिए Mocktest Pass 599 रुपए में खरीद सकते है।
आप जीतने टाइम के लिए पास खरीदते है उतने समय तक आपको Video Class, Mocktest, PDF Notes तथा एक्जाम फ्री में एक्सैस करने के लिए मिल जाता है। आप 9 रुपए देकर Testbook PASS एक दिन के लिए खरीदकर Try करके देख सकते है।
एक और पास है इसमें आप 42 रुपए पार्टी महीने देकर TestBook Pass खरीद सकते है इस पास में आपको 3500 से ज्यादा Mocktest, 100 से ज्यादा ऑनलाइन क्लास, 500 से ज्यादा टिप्स ट्रिक्स वाली विडियो 30 से ज्यादा Test Attemp कैसे करें इसससे जुड़ी विडियो, 500 से ज्यादा पीडीएफ़ नोट्स तथा 1000 से ज्यादा Practise मिलते है। आप Govt Job कि तैयारी कर रहे है तो यह आपके लिए काफी अच्छा Full Pass है जिसमें आप सिर्फ 42 रुपए में महीने भर के लिए काफी कुछ सीख सकते है।
जरूर पढ़ें : ITI Kya Hai Puri Jankari in Hindi
Testbook Coupon Coad का इस्तेमाल करके कैसे छुट पाये?
आप Testbook से Course खरीदते समय कई Coupon का इस्तेमाल करते है तो इससे आपको आपके टोटल बिल पर कुछ छुट मिल सकती है। काफी सारे ऐसे कूपन त्योंहर यां फिर छूटियों में आते रहते है।
अगर आप भी इन कोड का इस्तेमाल करके कोई भी कोर्स खरीदते है तो आपको अलग अलग प्रोमो कोड पर अलग अलग छुट मिल जाती है। आप Coupon Coad का इस्तेमाल करके आप सभी कोर्स 100 प्रतिशत बीलकुल फ्री में ले सकते है।
Tecstbook से Contact कैसे करें, TestBook Contact Number –
अगर आप Testbook का इस्तेमाल करते है तथा आपको इसमें किसी भी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप Testbook से Contact उनके Official Number +91 8080 433 233 पर कर सकते है
इसके अलावा आप Testbook के Email से ही भी उनसे Contact कर सकते है testbook की Contact Emai ID – [email protected] है।
निष्कर्ष –
आज के इस Article में हमने आपको टेस्टबुक क्या है ( Testbook Kya Hai ) टेस्टबुक से जुड़ी सभी जानकारी दी, कैसे आप टेस्टबुक के इस्तेमाल करते हुए घर बैठे बैठे ऑनलाइन क्लास लगा सकते है। यहाँ पर आपको सभी प्रकार के Exam, PDF Notes मिलते है जिनसे आपको तेयारी करने में आसानी होती है।
आप यहाँ से Mock Test दे सकते है जो Paper की तरह ही तैयार किए होते है। अगर आप Govt Job की Preparation Online करना चाहते है तो यह आपके लिए सबसे अच्छी Website है। आज के समय में भारत में बहुत कम ऐसी वैबसाइट है जहां से आप सभी Govt Jobs की तैयारी ऑनलाइन कर सकते हो।
अगर Article पसंद आए तो अपने सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दें। आप इंटरनेट, कंप्यूटर, ऑनलाइन अर्निंग तथा टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी हमारे ब्लॉग पर प सकते है। आप अपने Mobile पर अपडेट पाने के लिए हमें Socia Media पर भी Follow कर सकते है