दोस्तो आज के इस लेख में हम इंस्टाग्राम लास्ट सीन या एक्टिव स्टेटस क्या है? और Instagram ka last seen kaise chupaye के बारे में जानकारी देने वाले है। हम सभी जानते है कि आज के समय में Instagram सोश्ल मीडिया के सबसे लोकप्रिय एप्लिकेशन में श्रेष्ठ पर है। प्रत्येक स्मार्टफोन यूजर इंस्टाग्राम का यूज करता है। करोड़ो की संख्या में इंस्टाग्राम के यूजर्स है।
इसलिए इंस्टाग्राम भी अपने यूजर्स की डिमांड के एकोर्डिंग update देता रहता है और नए फीचर एड करता है। ऐसा ही एक फीचर instagram last seen hide करने और ऑनलाइन छुपाने का है। जिसमे यूजर अपनी इच्छा से अपना लास्ट सीन छुपा सकता है मतलब की आप कब ऑनलाइन आए यह नहीं दिखेगा।
इसके अलावा अगर आपका कोई फ्रेंड अपना लास्ट सीन हाइड करके रखता है, तो आप उसे ऑनलाइन नहीं देख सकते।
अगर आप भी instagram पर अपना लास्ट सीन छुपाना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।
Instagram Active status क्या है?
Active Status इंस्टाग्राम का एक फ़ीचर है जो आपको यह बताता है कि आपके Instagram फ्रेंड वर्तमान में ऑनलाइन है या फिर नहीं। या फिर कितने समय पहले ऑनलाइन हुये थे। अगर आपका Active Status ऑन है तो आपके आपके फ़ॉलोअर्स आपके प्रोफ़ाइल पर देख सकते हैं कि आप वर्तमान में ऑनलाइन हैं या कब आप अंतिम बार ऑनलाइन थे।
इसके अलावा इंस्टाग्राम अपने यूजर्स की प्राइवैसी का पूरा ध्यान रखता है। इसलिए इंस्टाग्राम ने लास्ट सीन हाइड और अनहाइड करने का ऑप्शन दिया है। जिससे कोई भी व्यक्ति अपनी प्राइवैसी के लिए एक्टिव स्टेटस छुपा सकता है।
यह भी पढ़े- Instagram Story Download Kaise Karen
Instagram ka last seen hide kaise kare
फ्रेंड्स बहुत से यूजर होते है जो अपनी प्राइवैसी के चलते अपना एक्टिव स्टेटस या फिर लास्ट सीन छुपाना चाहते है। यदि आप भी चाहते है की इंस्टाग्राम पर कोई भी व्यक्ति आपका लास्ट सीन ना देख सके तो आप इसे हाइड कर सकते है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे।
- सर्वप्रथम इंस्टाग्राम को ओपन कर लेना है।
- इसके बाद अपनी प्रोफ़ाइल में जाना है।
- अगले स्टेप में आपको ऊपर राइट साइड में दिये थ्री लाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Setting & Privacy के ऑप्शन में जाना है।
- अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा, यहाँ सबसे ऊपर सर्च बार का ऑप्शन मिलेगा। इसमें Activity Status लिखकर सर्च करना है।
- इसके बाद Show Activity Status का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करें।
- अब यदि आप अपने लास्ट सीन को हाइड करना चाहते है तो show your active status के ऑप्शन को off कर दें।
Note :- [दोस्तो अगर आप अपने Active Status को ऑफ कर देते है तो दूसरे यूजर्स का लास्ट सीन और वे कब ऑनलाइन आते है, आपके पास शो नहीं होगा।]
इस तरह आप ऊपर बताए आसान से स्टेप फॉलो करके Instagram ka last seen band कर सकते है। आशा है की ऊपर बताए स्टेप पढ़कर Instagram par online hide kaise kare के बारे में अच्छे से जान गए होंगे।
यह भी पढ़े- Instagram Par Like Badhane Wala App [100 Like मिनट में]
Instagram par last seen kaise dekhe
अगर आपके किसी फ्रेंड ने इंस्टाग्राम पर अपना लास्ट सीन हाइड कर रखा है और आप उसका लास्ट सीन देखना चाहते है तो गूगल प्ले स्टोर से एप्प डाउनलोड करके देख सकते है। Instagram ka last seen dekhne wala app कौनसा है? और यह कैसे वर्क करता है? की पूरी जानकारी नीचे Step by step दी गई है।
- सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर में आए और Insta online last seen tracker एप्प को डाउनलोड करना है।
- एप्प ओपन करें और होम पेज में User name एंटर करने का ऑप्शन मिलेगा।
- आप जिस यूजर का लास्ट सीन देखना चाहते है उसका सही username यहाँ दर्ज करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- इसके बाद उस यूजर का लास्ट सीन show हो जाएगा।
- दौबारा यूज करने के लिए इसका प्रीमियम वर्जन खरीदना होगा, जो 2.49$ का है। प्रीमियम वर्जन में आप उस पर्सन की फोटो, डीपी, followers भी चेक कर सकते है।
निष्कर्ष – Instagram par last seen kaise chupaye
दोस्तो इस आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम एक्टिव स्टेटस क्या है? और Instagram ka last seen kaise chupaye की जानकारी दी है। उम्मीद है की आपको Instagram ka last seen off करने से जुड़ी जानकारी पसंद आई होगी।
यदि जानकारी अच्छी लगी हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर जरूर करें। इसके अलावा अगर कुछ समझ ना आए तो कमेंट करके पूछ सकते है।
यह भी पढ़े- 2024 में गांव में पैसे कैसे कमाए – [25 से भी ज्यादा गांव में पैसे कमाने के तरीके]