नमस्कार दोस्तो, बहुत से लोगों ने DokoDemo App से अच्छे पैसे कमाएं है। परंतु जीतने लोगों ने DokoDemo से पैसे कमाएं है उससे ज्यादा लोगों ने इस एप्प में पैसे गवाए भी है। लोग चाहते है की इस एप्प में अपने गवाए हुए पैसे को रिकवर कैसे किए जाये? तो इसके लिए इंटरनेट पर एक और एप्प HalfClub Earning App भी आ गया है। जिसमें बहुत से लोग अपने डोकोडेमो में बर्बाद किए पैसों को रिकवर करने की कोशिश कर रहे है। तो आज हम आपको HalfClub App Kya Hai इससे जुड़ी सभी जानकारी डिटेल्स में देने वाले है।
आपको डिटेल्स में जानकारी दूंगा की HalfClub App इंटरनेट पर फ़्रौड करेगी यां फिर आपको पैसा कमकर देगी। आप इस एप्प में अपना पैसा लगाने से पहले पूरी रिसर्च जरूर करें।
बाकी हम यही कहेंगे की आप इस प्रकार के किसी भी एप्प पैसे लगाने से बचिए। क्योंकि ये एप्प Payment Cycle को घुमाते है और लास्ट पैसे विश्वास बनने के बाद में पैसा लेकर फरार होती है।
जरूर पढ़ें : Dokodemo se Withdrawal Kaise Kare
HalfClub App क्या है? HalfClub App in Hindi
HalfClub एक DokoDemo की तरह ही लोगों को लालच देकर फ़्रौड करने वाली कंपनी है। HalfClub एप्प और वैबसाइट को बिलकुल ही डोकोडेमो के सोर्स को कॉपी करके तैयार किया गया है। इस वैबसाइट का नाम भी चीन की एक ई कॉमर्स कंपनी halfclub.com को चोरी करके दिया गया है।
HalfClub App के डोमैन की डिटेल्स चेक करने पर हमें पता चला की इस डोमैन को अभी 5 मार्च 2023 को रजिस्टर किया गया है। यानि डोकोडेमो के Withdrawal रुकने के बाद लोगों के साथ और फ़्रौड करने के लिए इस HalfClub वैबसाइट को डिज़ाइन किया गया है।
HalfClub App के इंटरफ़ेस और App के डिज़ाइन को देखकर यही कहा जा सकता है की किसी 300 रुपए के सस्ते Developer से इसे तैयार करवाया गया है।
जरूर पढ़ें : टॉप 10+ पैसे कमाने वाला लूडो एप
HalfClub और Dokodemo जैसे एप्प फ़्रौड कैसे करते है?
बहुत से लोगों का यह सवाल होता है की यह एप्प बहुत से लोगों का पैसा डबल करके दिया है। तो ये एप्प फ़्रौड कैसे हो सकती है तो इसे आप Payment Cycle की मदद से समझ सकते है। ये एप्प और वैबसाइट किसी को पैसा डबल करके नहीं देती है।
मान लीजिये आपने HalfClub App के अंदर 100 डॉलर का आज के दिन इनवेस्टमेंट किया है। उसी प्रकार किसी दूसरे ने 100 डॉलर का Withdrawal लगाया है तो कंपनी आपके पैसे को Withdrawal लगाने वाले को देता है।
इसी प्रकार यह साइकल चलता रहता है। परंतु जब लोग इन एप्प में पैसा इन्वेस्ट करना कम कर देते है और Withdrawal निकालना ज्यादा कर देते है तो ये कंपनी Withdrawal को थोड़े टाइम के लिए रोककर रखना शुरू कर देती है।
जब इस फर्जी एप्प और वैबसाइट के ओनर को लगने लग जाता है की अब पैसा लोग इन्वेस्ट कर कर रहे है और निकालना शुरू कर चुके है तब ये फर्जी वैबसाइट और एप्प अपनी पेटी पैक करके फरार हो जाती है।
इन एप्प में शुरुआत में पैसा लगाने वाले और बड़ी टीम बनाने वाले लोग कमीशन के साथ अच्छी कमाई कर जाते है। बाकी नीचे जुडने वाले लोग और जो टाइम पर पैसा Withdrawal नहीं निकलते है वे अपना पैसा डूबा देते है।
जरूर पढ़ें : Top 15+ Paisa Kamane Wala App List 2023
HalfClub App Fake है यां Real?
वैसे इसका उत्तर सभी को पता है? इस प्रकार के एप्प फ़्रौड ही होते है आपको ज्यादा रिसर्च करने की जरूरत नहीं है। हाँ आप कहें की इससे बहुत से लोगों ने पैसा कमाया है तो बता दें की शुरुआत में पैसा लगाकर निकालने वाले इन एप्प से कमाई कर जाते है।
परंतु एप्प कुछ महीने पुरानी होने के बाद पैसा लगाने और उसके बाद उसका Withdrawal न लगाने वाले ज़्यादातर अपना पैसा गवाते ही है। इसलिए आपसे हमारी तो यही सलाह है की बचकर रहे इन एप्प से बाकी आपकी मर्जी!
India में HalfClub जैसे एप्प लीगल है?
जी नहीं, ऐसे कोई भी एप्प भारत में लीगल तो नहीं है। परंतु ज़्यादातर लोग इसका इस्तेमाल करते है तो सरकार इन पर पाबंदी नहीं लगाती है। अगर आप इसकी Cyber Crime में इनके खिलाफ ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज करवाते है तो इनके खिलाफ एक्शन जरूर लिया जाता है।
जरूर पढ़ें : Fraud Dokodemo की जाने पूरी सच्चाई?
निष्कर्ष –
तो दोस्तो मैंने इस आर्टिक्ल में आपके साथ में halfclub app से जुड़ी जानकारी शेयर करने की कोशिश की है। आप लोगों को थोड़ा समझाया भी है की इन एप्प में पैसा न लगाएँ बाकी आपकी मर्जी है। अगर आपने पैसा लगा दिया है तो जल्दी से जल्दी निकाल लें। बाकी आपको इन फ़्रौड एप्प के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहिए तो कमेंट में बताएं। बाकी कमेंट में बता दें की आज का HalfClub App Kya Hai आर्टिक्ल कैसा लगा? अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर दें।
जरूर पढ़ें : पैसा कमाने के 25 से ज्यादा आसान तरीका
Disclaimer : हम इस प्रकार की किसी भी फर्जी एप्प यां वैबसाइट को न तो स्पोंसर करते है, न ही इनका समर्थन करते है। हमने यह आर्टिक्ल सिर्फ लोगों को सही इन्फॉर्मेशन देने के उद्देश्य से लिखा है। अगर आप इस प्रकार के किसी भी एप्प में पैसा लगाते है तो इसके जिम्मेदार आप खुद है। हमारी आपको यही सलाह है इन फर्जी चक्करों में अपना पैसा बर्बाद करने के बजाय सही जगह पर इन्वेस्ट कर सकते है।