नमस्कार दोस्तो, हमारे मोबाइल फोन में हमारी पुरानी फोटो और विडियो एक सुहानी मेमोरी होती है। काफी बार हमारे मोबाइल फोन में किसी दिक्कत के चलते यां मोबाइल फोन रीसेट होने के कारण ये फोटो विडियो डिलीट हो जाती है। इन विडियो को अगर हम सही तरीके से रिकवर करना जानते हो तो वापस भी लाया जा सकता है। आज हम आपको ऐसा ही एक तरीका बताने वाले है जिसमें हम गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये के बारे में विस्तार से जानेंगे।
काफी सारे आंड्रोइड फोन यूजर अपने मोबाइल में फोटो को गूगल फोटोj में सेव करके रखते है। अगर आपने भी अपनी फोटो गूगल फोटोज में राखी थी और वहाँ से फोटो डिलीट हो चुकी है। तो अब आप घबराए नहीं हमारे इस आर्टिक्ल गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये को पढ़कर उन फोटो को रिकवर कर सकते है।
जरूर पढ़ें : डिलीट हुई कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले
गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये – 4 स्टेप में
स्टेप 1 – गूगल फोटोज एप्प ओपन करें –
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन में गूगल फोटोज एप्प को ओपन करना है। अगर आपके मोबाइल में यह एप्प इन्स्टाल नहीं है तो इसे इन्स्टाल करके जरूर रखें।
स्टेप 2 – Library में जाएँ –
गूगल फोटोज में नीचे आपको Photos, Search, Sharing, Library के 4 ऑप्शन मिलते है। आपने इसमें Library के ऑप्शन पर जाकर इसे ओपन करना है।
स्टेप 3 – Trash पर क्लिक करें –
Library के अंदर आपको सबसे ऊपर Favourites, Utilities, Archive, Trash के 4 ऑप्शन और इसके नीचे आपकी फोटो दिखाई देगी। आप गूगल से डिलीट फोटो वापस लाने के लिए Trash वाले सेक्शन में जाएँ।
स्टेप 4 – फोटो सिलैक्ट करके Restore करें –
यहाँ पर आपकी डिलीट हुई फोटो आप देख सकते है। आप जिन फोटो को गूगल फोटोज से रिकवर करना चाहते है उन्हे सिलैक्ट कर लें। Select की हुई फोटो के नीचे आप Restore बटन पर क्लिक करके इन फोटो को अपनी मोबाइल की Gallery में ला सकते है।
अगर आप गूगल फोटोज के Restore की बजाय Delete ऑप्शन पर क्लिक करते है तो ये फोटो पेरमानेंट डिलीट हो जाती है। तो दोस्तो इस प्रकार आप गूगल फोटोज से डिलीट फोटो वापस ला सकते है।
जरूर पढ़ें : गूगल से कांटेक्ट नंबर कैसे निकाले
गूगल ड्राइव से डिलीट फोटो कैसे निकाले –
बहुत से यूजर को गूगल ड्राइव में फोटो सेव करना पसंद होता है। काफी बार हम गूगल ड्राइव में फोटो, डॉकयुमेंट, फ़ाइल डिलीट कर देते है। अगर आप गूगल ड्राइव से फोटो रिकवर करना चाहते है तो नीचे दिये स्टेप को फॉलो करें।
गूगल ड्राइव एप्प में जाएँ –
आप अपने मोबाइल में गूगल ड्राइव एप्प यां फिर पीसी में गूगल ड्राइव की वैबसाइट पर चले जाएँ।
लेफ्ट साइड 3 लाइन आइकॉन क्लिक करें –
गूगल ड्राइव एप्प में आप ऊपर लेफ्ट साइड में टॉप पर 3 लाइन का एक आइकॉन देख सकते है। इस आइकॉन पर क्लिक करें।
Trash Open करें –
यहाँ काफी सारे फोंल्डर के सेक्शन दिखेंगे। इनमें आपने 3 नंबर पर जो Trash का फोंल्डर है उसे ओपन कर लेना है।
फ़ाइल सिलैक्ट करें –
यहाँ से आप जिस किसी भी फोटो, विडियो, डॉकयुमेंट फ़ाइल को रिकवर करना चाहते है। आप जिन फोटो फ़ाइल को रिकवर करना चाहते है उस फ़ाइल को सिलैक्ट करके टॉप राइट साइड 3 डॉट पर क्लिक करें।
Photo Restore करें –
इसके बाद आपने नीचे स्वाइप अप करके Shortcut में Restore लिंक पर क्लिक करना है। Restore पर क्लिक करने के बाद में यह फ़ाइल आपकी गूगल ड्राइव में वापस आ जाएगी।
इस प्रकार से आप बड़ी आसानी से गूगल फोटोज से डिलीट फोटो को रिकवर कर सकते है।
जरूर पढ़ें : व्हाट्सएप की पुरानी चैट कैसे निकाले?
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने आपको आज के इस आर्टिक्ल में डिटेल्स में गूगल फोटोज से डिलीट फोटो कैसे वापस लाये इसके प्रोसैस को समझाया है। आपकी भी कोई खास फोटोज यां विडियो गूगल फोटोज से डिलीट हो गयी है तो आप इस प्रोसैस के हिसाब से उन्हे वापस रिकवर कर सकते है।
काफी बार गूगल फोटोज से फोटो रिकवर नहीं हो पाती है, तो आपको गूगल प्ले स्टोर से एप्प इन्स्टाल करके उन्हे रिकवर करना होगा। हमने एप्प इन्स्टाल करके फोटो रिकवर करने के प्रोसैस को भी एक अलग आर्टिक्ल मोबाइल से डिलीट फोटो को कैसे रिकवर करे में बताया है। आप इसे पढ़कर भी अन्य तरीकों से फोटो रिकवर कैसे कर सकते है इसकी जानकारी ले सकते है।
जरूर पढ़ें : पीएनआर नंबर से टिकट चेक करना सीखें