नमस्कार दोस्तो, आपका मेरे ब्लॉग में स्वागत है। दोस्तो आज मैं आपको 10 Top Blogger के बारे में बताएँगे जो India के है। ये ऐसे ब्लॉगर है, जो आज के समय में हर महीने लाखों रुपए कमाते है। आज के इस लेख में हम आपको जिन ब्लॉगर के बारे में बताने वाले है वो कोई साधारण ब्लॉगर नहीं है बल्कि इंडिया के सबसे अच्छे ब्लॉगर है।
अगर कोई नया ब्लॉग शुरू/Start करना चाहता है तो उसके लिए हमारा आज का यह लेख “Top Blogger in India | 2021 में भारत के टॉप ब्लॉगर जो महीने के लाखों कमाते है।” एक प्रेरणा/Motivation के रूप में काम करेगा। जिससे आपको भी ब्लॉगिंग/Blogging के क्षेत्र में आकार अपने भविष्य को सुनहरा करने के लिए यह ब्लॉग प्रेरणास्रोत का काम करने वाला है।
दोस्तो आज मैं आपको जिन टॉप ब्लॉगर( Top Blogger ) के बारे में बताने वाला हूँ वे सभी अचानक से ही ब्लॉगिंग के अंदर सफल नहीं हुए थे, इनमे कई ब्लॉगर/Blogger तो ऐसे है जिन्होने लगातार कई सालों तक बिना किसी कमाई के बार बार असफल होने के बाद भी अपनी कोशिश करनी जारी रखी थी। अपनी कोशिश के बदोलत ही आज उनका नाम भारत/India के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ब्लॉगर/Blogger की सूची में आता है। इसी लिए दोस्तो मैं कहता हूँ कि मेहनत ही सफलता कि कुंजी है।

यह भी पढ़ें
What is SEO in Hindi. एसईओ क्या होता है?
इंटरनेट पर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 5 तरीके
लाखों में ट्रेफिक वाले 9+ हिन्दी ब्लॉग। Top 9+ Indian Hindi Blog List.
दोस्तो अगर आप भी ब्लॉगिंग/Blogging शुरू/Start करना चाहते है तो जरूर कर लें, क्योंकि ब्लॉगिंग खतम होने वाली नहीं है। अगर आप चाहते है कि मैंने सिर्फ पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग/Blogging शुरू/Start करनी है तो आप इसे कभी स्टार्ट न करें क्योंकि ब्लॉगिंग/Blogging में आपको बहुत सारा धेर्य रखकर लगातार मेहनत करनी होती है तब कभी आपको 6 महीने यां कई बार तो कई सालों में सफलता मिलेगी। अगर आपने पैसा कमाने के लिए ब्लॉगिंग शुरू कि होगी तो आप अपना पैसा बर्बाद कर इसे जल्द ही बंद कर देंगे।
तो दोस्तो हम अपने मुख्य टॉपिक पर आते है कि भारत/India के टॉप ब्लॉगर/Top Blogger कौन-कौन से है जिनकी कमाई महीने कि लाखों रुपए में है तो दोस्तो जानते है India के Top 5 Blogger के बारे में।
भारत के 5 टॉप ब्लॉगर लिस्ट
- मिस्टर अमित अग्रवाल / Mr. Amit Aggarwal
- मिस्टर प्रीतम नगराले / Mr. Pritam Nagrale
- मिस्टर हर्ष अग्रवाल / Mr. Harsh Aggarwal
- मिस श्रद्धा शर्मा / Ms. Shardha Sharma
- मिस्टर वरुण कृष्णन / Mr. Varun Krishnan –
मिस्टर अमित अग्रवाल / Mr. Amit Aggarwal –
दोस्तो अगर हम अमित अग्रवाल/Amit Aggarwal को भारतीय ब्लॉगिंग/Indian Blogging का राजा कहें तो कुछ बुरा नहीं होगा। आज अमित अग्रवाल भारत/India के शीर्ष ब्लॉगर/Top Blogger में आते है इनकी इंटरनेट कि दुनिया में अनेक ब्लॉगिंग वैबसाइट है जिनके जरिये ये लाखों रुपए महीने के कमाते है। अमित अग्रवाल एक व्यवसायिक परिवार/Business Family से आते है भारत कि शीर्ष आईआईटी संस्था IIT-Roorke से अपनी Btech कि पढ़ाई पूरी कि थी। अमित अग्रवाल बचपन से ही काफी ज्यादा होशियार थे तथा हमेशा अपनी कक्षा में टॉप करते थे। बचपन में अमित कि रुचि Technology में बिलकुल भी नहीं थी इन्हे Math काफी पसंद था जिस कारण इन्होने इंजीनियरिंग कि थी।
अब हम India के इस Top Blogger कि ब्लॉगिंग लाइफ कि बात करते है। सन 2004 के अंदर India के इस Top Blogger ने अपने Blogging Career कि शुरुआत कि थी, इन्होने अपने ब्लॉगिंग कि शुरुआत Digital Inspiration Website Labnol वैबसाइट से कि थी। जो आज के समय में काफी मशहूर ब्लॉगिंग वैबसाइट बन चुकी है। अमित अग्रवाल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इन्हे यूनिक चीज पसंद है जिस कारण इन्होने अपनी वैबसाइट को एक यूनिक नाम दिया Labnol दिया। आज के समय में इनके अनेक ब्लॉग है जिनसे ये लाखों कि कमाई करते है। ब्लॉगिंग कि दुनियाँ में आने वाले हर दस में से 6 लोगो के प्रेरणास्रोत Amit Aggarwal है। इनकी ब्लॉगिंग वैबसाइट Labnol कि हम रैंकिंग कि बात करें तो इसकी Global Rank 15132 है इंडिया के अंदर इस इस वैबसाइट कि रैंक काफी हाइ है जो कि 2455 है। Amit Aggarwal कि इस वैबसाइट कि डोमैन अथॉरिटी 80 है, पेज अथॉरिटी 63 है मौज ट्रस्ट 10 में से 6 है जो कि बहुत ही ज्यादा है इस वैबसाइट को लगभग 13 साल से ज्यादा समय हो चुका है। इसके अलावा अनेक ब्लॉग जैसे – Cool Scripts & Apps जैसे ब्लॉग भी है।
अपनी इन वैबसाइट से यह Indian Top Blogger 65000 $ से लेकर 70000$ तक हर महीने कमाता है अगर हम इंडियन रुपए में बात करें तो अमित अग्रवाल कि हर महीने लगभग औसत आय 50 लाख के करीब होगी। मुझे लगता है शायद आपको इस कमाई पर विश्वास नहीं होगा तो मैं आपको बता दूँ कि एक IIT के स्टूडेंट थोड़ी बहुत कमाई के लिए अपनी कोई जॉब नहीं छोड़ सकता है। आज अनेक ऐसे विध्यार्थी होते है जिनका सपना IIT-Reerkee में पढ़ने का होता है परंतु Amit Aggarwal ने तो यहाँ से अपनी इंजीनियरिंग कि है। अगर इन्हे ब्लॉगिंग में इतनी कमाई नहीं होती तो शायद ये किसी कंपनी में करोड़ों कि जॉब करते ना कि ब्लॉगिंग करते। Top Blogger in India में पहले नंबर पर आने वाले अमित अग्रवाल हम सब ब्लॉगर के लिए प्रेरणा के काम करते है, परंतु हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि इन्होने इस मुकाम को पाने के लिए लगातार 11 साल तक मेहनत कि है। इसलिए तो कहा जाता है मेहनत ही सफलता कि कुंजी है। आज के समय में Labnol पर हर महीने 3 मिलियन से ज्यादा विजिटर आते है जिनमें से आधे लगभग अमेरिका से आते है वंही 30 प्रतिशत इंडिया से आते है। आपको बता दें कि इस वैबसाइट ने अपनी पहली कमाई एक साल पूरा होने की बाद दी थी, एक साल तक इस वैबसाइट से कोई कमाई नहीं हुई थी।

मिस्टर प्रीतम नगराले / Mr. Pritam Nagrale –
दोस्तो Top Blogger in India में टॉप ब्लॉगर कि सूची में दूसरे नंबर पर ब्लॉगिंग कि कमाई से बीएमडबल्यू कार/BMW Car खरीदने वाले Pritam Nagrale आते है। दोस्तो प्रीतम नगराले जी कि गिनती सफल ब्लॉगर में होती है Pritam Nagrale 2008 तक ब्लॉगिंग से नहीं बल्कि Affiliate Marketing से पैसे कमाते थे। आपको बता दें कि प्रीतम नगराले किसी बड़े शहर से न होकर राजस्थान के कोटा से है यह बात मेरे जैसे राजस्थान के ब्लॉगर को बहुत बड़ी प्रेरणा देते है शायद आप भी अगर राजस्थान से हो तो आपको भी यह बात बहुत बड़ी प्रेरणा देने वाली है। मैंने सतीश कुशवाहा जी के द्वारा प्रीतम नगराले जी का एक इंटरव्यू लिया गया था जिसे देखा जिसमें इन्होने अपनी ब्लॉगिंग के द्वारा होने वाली कमाई को बताया था। इनके अनेक ब्लॉग है जिनमे Money Connexion, Sure Job जिन पर आपको Onlone Earning करने के तरीकों के बारे में बताया जाता है। Sure Job पर आपको Job से जुड़ी जानकारी दी जाती है। Money Connexion वैबसाइट कि Global Rank 30502 है तथा इंडिया के अंदर इस वैबसाइट कि रैंक 30502 है प्रीतम नगराले जी कि वैबसाइट कि डोमैन अथॉरिटी 46 है, पेज अथॉरिटी 47 है, इस वैबसाइट कि पेज क्वालिटी 34% है मोज ट्रस्ट भी 10 मे से 5 है जो कि काफी अच्छी है।
अगर हम india के इस Top 2nd Blogger कि कमाई कि बात करें तो ये हर साल लगभग 1 मिलियन से ज्यादा डॉलर कि कमाई करते है। इंडियन रुपए में इनकी यह कमाई 7 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है, अब आप ही सोचिए अगर कोटा का एक लड़का इतनी कमाई ब्लॉगिंग से अपनी मेहनत के दम पर कर सकता है तो आप क्यों नहीं कर सकते बस इसके लिए चाहिए तो कड़ी मेहनत और एक जुनून। प्रीतम नगराले के अनुसार किसी भी काम में सफल होने के लिए आपको तीन बातों पर ध्यान देना होगा जो है – Passion, Patience, Persistence अगर आपके पास ये तीन चीज है तो आप हर काम में सफल हो सकते है। आज के समय में प्रीतम नगराले जी कि वैबसाइट पर लगभग 1 मिलियन से ज्यादा ट्रेफिक हर महीने आता है।
मिस्टर हर्ष अग्रवाल / Mr. Harsh Aggarwal –
India के Top Blogger में तीसरा नाम आता है Shout Me Loud Blogging Site के Founder Mr. Harsh Aggarwal. Harsh Aggarwal ने अपनी ब्लॉगिंग कि शुरुआत साल 2008 के अंदर कि थी, आज के समय में हर्ष Aggarwal का यह ब्लॉग भारत/India के अंदर काफी ज्यादा मशहूर है। हर्ष अग्रवाल का यह ब्लॉग आपको ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें, गूगल एडसेंस के बारे में, Affiliate Marketing सिखाता है, इसके अलावा आपको इस पर Best Domain & Hosting के बारे में बताया जाता है। Shout Me Loud वैबसाइट की Global Rank कि बात करें तो इसकी Global Rank 20580 है, इंडिया में इसकी रैंक 2223 है जो बहुत ज्यादा है। हर्ष अग्रवाल के इस ब्लॉग कि डोमैन अथॉरिटी 71, पेज अथॉरिटी 60, पेज क्वालिटी 96 तथा मोज ट्रस्ट 10 में से 6 है जो बहुत बहुत अच्छा है।
आज हर्ष अग्रवाल कि 11 सालों से भी ज्यादा मेहनत का ही नतीजा है जिसके चलते आज उनकी गिनती India के Top Blogger में होती है। आज के समय में Harsh Aggarwal एक सफल ब्लॉगर के अलावा Youtuber, Speaker और एक आंत्रप्रेन्योर है। हर्ष अग्रवाल बताते है कि इन्हे अपने ब्लॉग से पैसा, पहचान और अनेक फ्री के गजेट्स मिले जो इन्हे रिव्यू करने के लिए बड़ी बड़ी कंपनी देती है जो शायद इन्हे बड़ी से भी बड़ी कंपनी में नहीं मिलता। और इन सबके बदले ये शेयर करते है लोगो तक अपना ज्ञान और अनेक ज्ञानवर्धक लेख। हर्ष अग्रवाल आज के समय में अनेक ऐसे ब्लॉगर के लिए प्रेरणास्रोत का काम करते है जो ब्लॉगिंग में सफल होना चाहते है, पैसा और सम्मान पाना चाहते है। बस इसके लिए आपने करनी है तो सिर्फ मेहनत और रखना है धेर्य बिना किसी शॉर्टकट के, अगर आप यह सब कर सकते है तो आने वाले समय में आप भी Top Blogger in India कि किसी List में शामिल हो सकते है।
अब हम India के इस Top Blogger Harsh Aggarwal कि हर महीने कि कमाई कि बात करें तो इनकी हर महीने कि कमाई 50000 $ से लेकर 60000 $ तक है जिसे हम भारतीय रुपए में देखे तो यह 40 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक हो सकती है। यह कमाई हम सबके लिए ब्लॉगिंग में अपनी मेहनत को जारी रखने के लिए काफी ज्यादा है। अगर कोई आपसे कहे कि आने वाले समय में ब्लॉगिंग के क्षेत्र में YouTube यां अन्य Video Application के कारण कमी आ जाएगी तो यह बिलकुल गलत है क्योंकि कभी भी पढ़ने वाले माध्यम में कमी नहीं आएगी। आने वाले समय में ऐसी अनेक एप्लिकेशन आने वाली है जो आपके ब्लॉग में लिखी जानकारी को पढ़कर सुना देगा। अत: आप ब्लॉगिंग में आना चाहते है तो बिना किसी संकोच के आ जाए आपको बस मेहनत करनी है आने वाले कुछ समय 6 महीने या 1 साल में सफलता जरूर मिलेगी बस आप किसी का कंटैंट कॉपी मत करना और धेर्य बनाए रखना।
मिस श्रद्धा शर्मा / Ms. Shardha Sharma –
Top Blogger In India कि इस List में एक नाम आता है Your Story के संस्थापक Shardha Sharma जी का, मुझे यह नाम लिखते हुए काफी खुशी हो रही है। दोस्तो India के top blogger कि List में एक लड़की का नाम आना उन लौगों के मुह पर तमाचा है जो कहते है कि लड़कियां आज के समय में कुछ कर नहीं सकती है। भारत कि एकमात्र टॉप महिला ब्लॉगर होने के कारण इन्हे हार्दिक शुभकामनायें, ताकि ये आज के समय में अनेक लड़कियां जो ब्लॉगर है उन्हे इनसे काफी प्रेरणा मिलती है। इन्होने अपनी वैबसाइट Your Story कि शुरुआत 2008 के अंदर कि थी। इनकी वैबसाइट पर आपको टॉप आंत्रप्रेन्योर, लीडर तथा किसी बड़ी कंपनी या बिज़नस के संस्थापको कि स्टोरी बताई जाती है।
यह वैबसाइट पूरी दुनियाँ के टॉप हस्तियों कि स्टोरी लिखती है आपको Your Story पर भारत के सबसे ज्यादा सफल Entrepreneurs कि स्टोरी लिखी जा चुकी है पिछले दस साल में 60 हजार से ज्यादा स्टोरी इस वैबसाइट पर लिखी जा चुकी है। इनका जन्म बिहार कि राजधानी पटना के अंदर हुआ था तथा आज ये बैंग्लोर के अंदर काम करते है। इनकी वैबसाइट Enterprenureship के बारे में बताती है, 2008 के अंदर Shardha Sharma जी CNBC TV18 में Assistant Vice President थी। इनकी टीम में 8 से 10 ब्लॉगर काम करते है, तथा ये Your Story कि चीफ़ एडिटर है। अब हम इनकी वैबसाइट कि रैंकिंग कि बात करते है इनकी इस वैबसाइट की Global Rank 7652 है, India Rank 797 है, डोमैन अथॉरिटी 81 है, पेज अथॉरिटी 59 है, पेज क्वालिटी 6% है, मोज ट्रस्ट कि बात कि जाए तो इसका मोज ट्रस्ट 10 में से 6 है इस वैबसाइट में इसकी सभी क्वालिटी बहुत हाइ है।
Your Story Website पर हर महीने लगभग 1 मिलियन से ज्यादा व्यू आते है जिनसे इन्हे लगभग 30000 $ कि लगभग कमाई होती है। इसे हम भारतीय रुपए में कन्वर्ट करें तो यह लगभग 21 लाख रुपए से ज्यादा बनती है। अब आप ही सोचिए आपको इनसे प्रेरणा मिलती है यां नहीं, इनसे भारत कि उन सभी लड़कियों को प्रेरणा लेनी चाहिए जो ब्लॉगिंग में अपना भविष्य बनाना चाहती है। अगर आप भी लगन, धैर्य के साथ अपने ब्लॉग पर मेहनत करते है और अच्छे अच्छे लेख लिकहते है तो आपको एक दिन जरूर सफलता मिलेगी।
मिस्टर वरुण कृष्णन / Mr. Varun Krishnan –
India के Top Blogger में 5th नंबर मिलता है Fone Arena के संस्थापक वरुण कृष्णन को, इनकी वैबसाइट पर आपको Mobile, Gadgets & New Launch Features के बारे में Updates मिलता है। इनकी वैबसाइट पर आप मोबाइल रिवियू भी देख सकते है जो काफी विश्वनीय तरीके से बताया जाता है। इन्होने अपनी ब्लॉगिंग जिंदगी कि शुरुआत बहुत पहले कर दी थी, तथा इन्होने धेर्य के साथ काफी मेहनत कि थी जिसके कारण आज इनको India के Top Blogger में स्थान मिलता है। वरुण कृष्णन इस समय चैनई से है तथा इनकी वैबसाइट Fone Arena कि Global Rank 19823 है, इंडिया के अंदर इस वैबसाइट कि रैंक 2395 है। इस वैबसाइट कि डोमैन अथॉरिटी 79 है, पेज अथॉरिटी 57 है पेज क्वालिटी कि बात कि जाए तो इसकी पेज क्वालिटी 7% है। वैबसाइट का मौज ट्रस्ट भी 10 में से 6 है, इस वैबसाइट कि सारी क्वालिटी काफी अच्छी है।
आज के समय में इयाङ्कि हर महीने कमाई 25000 $ है जिसे अगर हम भारतीय रुपए में बदले तो यह कमाई करीब 1750000 रुपए के आस पास बनती है। इस वैबसाइट कि शुरूआत आज से लगभग 15 साल पहले कि थी, आप इस हिसाब से देख सकते है कि ब्लॉगिंग लाइफ में आपको सफल होने के लिए काफी समय लगता है बस आपको धैर्य के साथ मेहनत करते रहना है। अब इस ब्लॉगर कि हर महीने कि कमाई के बारे में बताउगा तो आप जरूर ही काफी ज्यादा प्रोत्साहित होंगे। अगर आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते है तो Top Blogger in India कि List को देखकर और इनकी कमाई, इनका सम्मान देखकर आप भी ब्लॉगिंग में आ जाएंगे।
बस आपने एक बात याद रखनी है “मेहनत ही सफलता कि कुंजी है”
निष्कर्ष –
तो दोस्तो आज आपको अपने इस लेख Top Blogger in India में भारत के सबसे ज्यादा सफल, करोड़ों में कमाने वाले वाले Blogger के बारे में बताया। इन सभी blogger को India के Top Blogger में शामिल होने में लगभग 10 साल से ज्यादा का सामी लगा है। इन्होने धैर्य के साथ मेहनत कि और आज ये सब करोड़ो में कमाई कर रहे है। अगर आपने भी ब्लॉग शुरू कर दिया है और आपको अभी तक सफलता नहीं मिली तो आप बिना किसी के कंटैंट को कॉपी किए खुद keyword search करके SEO Friendly Article लिखें आपको भी आने वाले समय में सफलता जरूर मिलेगी।