नमस्कार दोस्तो, आजकल हम सभी के मोबाइल फोन में कोई न कोई यूपीआई एप्प इन्स्टाल जरूर है। हम में से ज़्यादातर लोग किसी भी प्रकार की पेमेंट हो ऑनलाइन ही करते है। काफी बार हम अपनी यूपीआई आईडी का पिन भूल जाते है यां फिर सेक्युर्टी कारणों से समय समय पर चेंज करते है। आज हम आपको फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, भीम यूपीआई जैसे एप्प के यूपीआई पिन कैसे रिसेट करें इसके बारे में डिटेल्स में बताएँगे।
अगर आप अपना यूपीआई पिन भूल गए हैं तो भी आपको घबराने के जरूरत नहीं है। क्योंकि इस आर्टिक्ल में आपको UPI PIN Reset Kaise Kare इसकी जानकारी भी शेयर करेंगे।
इसके अलावा आपको बता दें की अगर आप यूपीआई एप्प का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अक्सर करते रहते है। तो आपको यूपीआई पिन को सेक्युर्टी के लिए समय समय पर चेंज करते रहना जरूरी भी है।
जरूर पढ़ें : भीम एप्प से मोबाइल रिचार्ज कैसे करे
यूपीआई पिन कैसे रिसेटकरें – UPI Pin Reset Kaise Kare
यूपीआई पेमेंट के लिए मुख्य रूप से भीम यूपीआई, फोन पे, पेटीएम तथा गूगल पे का इस्तेमाल किया जाता है।
इन सभी एप्प का यूपीआई पिन रिसेट करने का प्रोसैस अलग अलग होता है। इसलिए हम आपको सभी एप्प के पिन रिसेट करने के प्रोसैस को बताएँगे।
PhonePe UPI Pin Reset Kaise Kare –
फोन पे पूरी यूपीआई पेमेंट का 43 प्रतिशत मार्केट कैप्चर करता है। इसलिए ज़्यादातर यूजर PhonePe Ka UPI Pin Kaise Reset Kare इसके बारे में सर्च करते है तो सबसे पहले फोन पे के पिन रीसेट करने के बारे में जानते है।
स्टेप 1 : फोन पे ओपन करके प्रोफ़ाइल में जाएँ –
सबसे पहले आपने अपने मोबाइल फोन में इन्स्टाल फोन पे एप्प को ओपन करना है। इसके अंदर लेफ्ट टॉप साइड पर आपकी प्रोफ़ाइल पर क्लिक करना है।
स्टेप 2 : बैंक अकाउंट सिलैक्ट करें –
आपकी प्रोफ़ाइल में पेमेंट इन्सट्रक्शन में आपने अपना जिस बैंक अकाउंट का यूपीआई चेंज करना है। उस बैंक अकाउंट के कार्ड जैसे बने फॉर्मेट पर क्लिक कर लेना है।
स्टेप 3 : Reset पर जाएँ –
यहाँ आपको यूपीआई पिन के आगे Reset और Change के दो ऑप्शन देखने को मिल जाते है। इसमें आप Phone Pe UPI Pin Reset यां Change करना चाहते है उस हिसाब से सिलैक्ट करें।
स्टेप 4 – कार्ड के लास्ट 6 डिजिट और Expire Date डालें –
आपने तीसरे स्टेप में रीसेट करने का ऑप्शन सिलैक्ट किया है। तो अब आपने अपने एटीएम कार्ड के अंतिम 6 अंक और उसकी Expire Date डालकर Proceed Button पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 : 6 Digit Bank OTP डालें –
अब आपके मोबाइल फोन पर 6 Digit का OTP आएगा वह डालकर नीचे Blue Tick बटन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6 : नया UPI PIN Setup करें –
अब आप जो नया UPI PIN लगाना चाहते है वह लगा दें। आपको अपना नया UPI Pin दो बार लगाकर कन्फ़र्म कर देना है। इस प्रकार आप अपना यूपीआई पिन रिसेट कर सकते है।
मुझे उम्मीद है की आप इन स्टेप को फॉलो करके यूपीआई पिन कैसे रिसेट करें सीख गए होंगे।
जरूर पढ़ें : फोन पे से बिजली बिल कैसे भरे
गूगल पे का यूपीआई पिन कैसे रिसेट करें
गूगल पे का भी ऑनलाइन यूपीआई पेमेंट में फोन पे के बाद सबसे ज्यादा बाजार प्रतिशत है। तो चलिये दोस्तो Google Pay Me UPI Pin Reset Kaise Kare इसके बारे में जाने
स्टेप 1 : गूगल पे ओपन करके प्रोफ़ाइल में जाएँ –
आपने अपने मोबाइल में गूगल पे एप्प को ओपन करना है। गूगल पे में राइट साइड में टॉप पर अपनी प्रोफ़ाइल इमेज पर क्लिक करें।
स्टेप 2 : पेमेंट मेथड में जाएँ –
आपको प्रोफ़ाइल के सेक्शन में नीचे Set up Payment मेथड वाले ऑप्शन के अंदर Bank Account को ओपन कर लेना है।
स्टेप 3 : बैंक सिलैक्ट करें –
यहाँ पर आप जिस बैंक अकाउंट का यूपीआई पिन रिसेट करना चाहते है उस बैंक अकाउंट को ओपन करें।
स्टेप 4 : Forgot UPI PIN पर जाएँ –
अगर आप अपना गूगल पे यूपीआई पिन फॉर्गॉट करना चाहते है तो इसमें नीचे Forgot UPI PIN पर क्लिक करना है।
स्टेप 5 : कार्ड के लास्ट 6 नंबर और Expire Date डालें
इसके बाद आपने अपने एटीएम कार्ड के अंतिम 6 अंक तथा Expire Date डालकर नीचे बने आइकॉन पर क्लिक करना है।
स्टेप 6 : यूपीआई पिन सेट करें –
अब आप अपना जो भी नया यूपीआई पिन लगाना चाहते है दो बार लगाकर कन्फ़र्म कर दें। इस प्रकार आप अपना यूपीआई पिन रीसेट कर सकते है।
जरूर पढ़ें : Google Pay se Recharge Kaise Kare
Paytm UPI Pin Reset Kaise Kare
इसके बाद में हम में से ज़्यादातर लोग पेटीएम का इस्तेमाल करते है। इसलिए हमें Paytm UPI Pin Reset Kaise Kare इसका भी पता होना जरूरी है।
स्टेप 1 : पेटीएम एप्प में जाएँ –
आपने अपना पेटीएम का एप्प ओपन करना है। पेटीएम में टॉप लेफ्ट साइड में क्लिक करके प्रोफ़ाइल पर जाएँ।
स्टेप 2 : UPI & Payment Settings में जाएँ
प्रोफ़ाइल को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके आपको UPI & Payment Settings के दूसरे ऑप्शन पर चले जाना है।
स्टेप 3 : UPI & Linked Bank Accounts ओपन करें –
अब आपको UPI & Linked Bank Accounts का जो सबसे पहले नंबर पर ऑप्शन है उसे क्लिक करके ओपन करना होगा।
स्टेप 4 : पिन चेंज करें –
यहाँ पर आप जिस बैंक अकाउंट का यूपीआई पिन चेंज करना चाहते है। उस अकाउंट के नीचे Change PIN के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
स्टेप 5 : Last 6 Digit और Expire Date डालें –
इसके बाद आपने अपने एटीएम कार्ड यां डेबिट क्रेडिट कार्ड के लास्ट 6 अंक के साथ में उसकी Expire तारीख डालकर नीचे Proceed Button पर क्लिक करना है।
स्टेप 6 : ओटीपी डालें –
इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को आपने यहाँ डालकर टिक के निशान पर क्लिक करना है।
स्टेप 7 : 6 अंको का पिन सेट करें –
इसके बाद आप अपना नया 6 अंको का यूपीआई पिन सेट कर सकते है। आपको अपना दो बार नया पिन डालकर कन्फ़र्म कर देना है।
तो दोस्तो इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने मोबाइल फोन में पेटीएम का यूपीआई पिन रीसेट कर सकते है।
जरूर पढ़ें : फोन पे से गैस सिलेंडर कैसे बुक करें
भीम यूपीआई एप्प का यूपीआई पिन रीसेट कैसे करें –
अगला नाम भारत के अपने यूपीआई एप्प भीम एप्प का आता है। इस एप्प का काफी कम इस्तेमाल होता है परंतु फिर भी आपको इसके यूपीआई पिन को रीसेट करने के बारे में पता होना जरूरी है।
स्टेप 1 : भीम एप्प में बैंक डिटेल्स में जाएँ –
भीम यूपीआई के पिन को रिसेट करने के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल में भीम एप्प को ओपन कर लें। इसके इंटरफ़ेस में आपको सबसे ऊपर आपका बैंक का नाम और आपके अकाउंट के अंतिम 5 अंक दिखाई दें उस पर क्लिक कर दें।
स्टेप 2 : बैंक अकाउंट में जाकर Forgot UPI Pin करें –
क्लिक करने के बाद आपके सामने एक Bank Account का टैब दिखाई देगा। आपने इसमें अपने बैंक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। क्लिक करते ही आपको जो ऑप्शन दिखाई देंगे, आपने उसमें Forgot UPI Pin पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3 : कार्ड डिटेल्स डालें –
इसके बाद आपसे आपके डेबिट यान क्रेडिट कार्ड के अंतिम 6 कोड के बारे में पूछा जाएगा। आप उन 6 कोड और आपका एटीएम कार्ड जब तक का Valid Upto है उसे डाल कर, नीचे राइट कोर्नर पर जो टिक दिखाई दे उस पर क्लिक कर दें।
स्टेप 4 : ओटीपी डालकर नया यूपीआई पिन डालें –
इसके बाद आपके बैंक से कनैक्ट मोबाइल नंबर पर जो कोड आए उसे डालकर आप अपना नया यूपीआई पिन डालकर उसे कन्फ़र्म करके भीम एप्प से यूपीआई पिन रिसेट कर पाते है।
इस प्रकार आप अपने भीम एप्प के यूपीआई पिन को रीसेट कर पाएंगे। मुझे उम्मीद है आपको चारों यूपीआई एप्प के यूपीआई पिन कैसे रिसेट करें इसकी जानकारी डिटेल्स में मिल गयी होगी।
जरूर पढ़ें : एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें
प्रश्न 1 : क्या मैं बिना डेबिट कार्ड के यूपीआई पिन बदल सकता हूं
जी हाँ, अगर आपको पुराना यूपीआई पिन याद है तो आप यूपीआई पिन बदल सकते है। अगर आपके पास में डेबिट कार्ड नहीं है तो आप यूपीआई पिन को रीसेट नहीं कर सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपको फोन पे, गूगल पे, पेटीएम, भीम एप्प के यूपीआई पिन कैसे रिसेट करें ( UPI Pin Reset Kaise Kare ) सकते है, इसके बारे में बता दिया है। आप कोई भी यूपीआई एप्प का इस्तेमाल करते हो इस आर्टिक्ल में आपको हर एक यूपीआई एप्प के पिन को रिसेट करने की जानकारी विस्तार से मिल गयी है। अगर आप अपना अकाउंट सिक्युर रखना चाहते है तो हर महीने दो महीने में अपना यूपीआई पिन बदलते जरूर रहें।
आपको अगर यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ में Social Media पर शेयर जरूर करनी चाहिए। अगर आप इन आर्टिक्ल को पढ़कर भी यूपीआई पिन को रिसेट नहीं कर पाएँ यां दिक्कत आए तो हमसे कमेंट में आप जरूर पुछे।
जरूर पढ़ें : गूगल पे से बिजली बिल कैसे भरे