नमस्कार दोस्तो, हम सभी को ऑनलाइन शॉपिंग करना काफी पसंद है। इसके लिए हम अलग अलग एप्प को इन्स्टाल करके उन पर शॉपिंग करने की Try करते है। एक ऐसा ही ऑनलाइन शॉपिंग एप्प Shopsy है जहां पर आप अपने पसंद की शॉपिंग कर सकते है। काफी सारे लोगो को shopsy par account kaise banaye इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं होती है।
तो आज का आर्टिक्ल हम उन लोगों के लिए लेकर आए है जिनहे अपना Shopsy पर अकाउंट बनाना है। इस आर्टिक्ल में हम आपको अपने मोबाइल फोन में Shopsy App को इन्स्टाल करके अकाउंट बनाने के सारे प्रोसैस के बारे में जानकारी देने वाले है।
जरूर पढ़ें : पैसा कमाने के 25 से ज्यादा आसान तरीका
Shopsy App Par Account Kaise Banaye
तो चलिये डिटेल्स में जान लेते है की Shopsy पर अकाउंट कैसे बनाया जाता है। इसके लिए आपके मोबाइल में Shopsy App का इन्स्टाल होना जरूरी है। आप इसे Play Store से इन्स्टाल कर सकते है।
स्टेप 1 : SHopsy App ओपन करें –
आपने अपने मोबाइल में इन्स्टाल शोपसी एप्प को ओपन करना है।
स्टेप 2 : लैड्ग्वेज सिलैक्ट करके कंटिन्यू करें –
आप यहाँ हिन्दी, इंग्लिश, तमिल और तेलगु में से अपनी पसंद की कोई भी लैड्ग्वेज सिलैक्ट करके नीचे Continue Button पर क्लिक कर दें।

स्टेप 3 : मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू करें –
इसके बाद में आपने जिस नंबर पर शोपसी अकाउंट बनाना है, वह नंबर डाल दें। नंबर डालकर नीचे Continue Button पर क्लिक कर दें।

स्टेप 4 : ओटीपी Verify कर दें –
आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, ओटीपी Verify होने के बाद में आपका Shopsy पर अकाउंट बन जाता है।

इस प्रकार आप बड़ी आसानी से Shopsy एप्प पर अकाउंट क्रिएट कर सकते है। जिसके बाद आप इस एप्प से शॉपिंग कर सकते है।
जरूर पढ़ें : महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाए
निष्कर्ष –
तो दोस्तो आप इस आर्टिक्ल को पढ़ने के बाद अपना Shopsy App पर अकाउंट बना पाएंगे। हमने इस आर्टिक्ल में डिटेल्स में Shopsy Par ID Kaise Banaye इसकी जानकारी शेयर करने की कोशिश की है। अगर आपको Shopsy पर अकाउंट बनाने में कोई दिक्कत आए तो कमेंट में हमसे पूछ सकते है। काफी बार रीचार्ज न होने के कारण मोबाइल नंबर पर ओटीपी नहीं आता है इसके लिए आपको जिस नंबर पर रीचार्ज है वह नंबर Shopsy Account Create करते समय देना चाहिए।
आर्टिक्ल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कर दें।