नमस्कार दोस्तो, आपका आपके अपने ब्लॉग The PS Tech में स्वागत है। दोस्तो आज के समय में हम सब घर बैठे है, तो हमे कुछ सीखना चाहिए जिनसे हम घर बैठे बैठे कुछ कमा सके। आज के समय फोटो एडिटिंग, ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग, पोस्टर डिज़ाइनिंग की काफी ज्यादा मांग है।
आप आज के समय में घर बैठे बैठे भी आप फोटो एडिट करके भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है। आज के इस आर्टिक्ल में आपको बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिटर फूटोर वैबसाइट (Best Online Photo Editor Fotor Website) के बारे में बताने वाले है। Fotor एक Online Photo Editor, Online Designing के लिए Website है।
फ्री ऑनलाइन फोटो एडिटर फूटोर (Free Online Photo Editor Fotor) का पूरा रिव्यू करने वाले है। इस आर्टिक्ल में हम आपको इसकी Specification, Features के बारे में बताएँगे, साथ ही इसका रिव्यू भी करेंगे की इसमें क्या चीज अच्छी है तथा किस चीज में कुछ कमी है।
अगर आप इस सॉफ्टवेर का 1 साल के लिए बिलकुल फ्री में Premium Subscription लेना चाहते है तो हम किसी एक यूजर को एक साल का Premium Subscription भी देंगे। तो दोस्तो आप इस Article को पूरा जरूर पढे इसमें आपके लिए काफी उपयोगी जानकारी है।
फूटोर क्या है? What is Fotor?
फूटोर एक ऑनलाइन फोटो एडिटर, डिज़ाइनिंग वैबसाइट है। जिसकी मदद से आप कोई भी फोटो एडिट कर सकते है, अपनी फोटो का कोल्लाज बना सकते है। आप इस ऑनलाइन फोटो एडिटर एंड डिज़ाइन मेकर वैबसाइट (Online Photo Editor & Design Maker Website) में किसी भी प्रकार का डिज़ाइन क्रिएट (Design Create) कर सकते है।

Online Photo Editor एक ऐसी वैबसाइट होती है जिस पर आप किसी भी प्रकार का काम ऑनलाइन कर सकते है यह एक सॉफ्टवेयर की तरह ही काम करता है। आप जिस प्रकार अपने लैपटॉप में फॉटोशॉप पर जो काम करते है वही काम अगर आप अपने लैपटॉप में बिना Sooftware Download/Install किए करना चाहते है तो Fotor Website की मदद से कर सकते है।
यह एक वैबसाइट होती है जिस पर आप सभी काम एक सॉफ्टवेयर कि तरह ही कर सकते है उसे सेव कर सकते है। फूटोर (Fotor) का उपयोग भी ऑनलाइन फोटो एडिट करने, ग्राफिक डिज़ाइन करने, फोटो डिज़ाइन करने, यूट्यूब के लिए थंबनेल डिज़ाइन करने के लिए किया जाता है।
फूटोर में कितने टूल्स है? How Many Tools in Fotor
आपको इस Best Online Photo Editor & Design Maker में तीन प्रकार के टूल्स मिलते है। जिनकी मदद से आप अपनी जरूरत के हिसाब से एडिटिंग, डिज़ाइनिंग कर सकते है। तो दोस्तो इसके तीनों टूल कौन कौन से है और इनके क्या काम है इसके बारे में जानते है।
- Photo Editor
- Collage Maker
- Design Maker
Photo Editor –
आपको इसके बारे में तो नाम से ही पता चलता है कि इस टूल में आपको फोटो एडिटिंग से जुड़ा काम कर सकते है। अगर आपको फोटो एडिटिंग करने का शौंक है, तो आप इस टूल कि मदद से फोटो एडिट कर सकते है। इसमें आप अपनी फोटो एडिट कर सकते है उनमे इफैक्ट दे सकते है।
अपनी फोटो के ऊपर किसी भी प्रकार का कुछ लिखना है तो लिख सकते है। फोटो एडिटर कि मदद से फोटो पर काफी कूल स्टिकर का उपयोग कर सकते है। इसके अलावा भी आप चाहे तो इसमें आप अपनी Photo पर Frame लगा सकते है, यह Online Photo Editor like Photoshop वाले सारे काम करता है।
इसकी मदद से आप Photo Editing में Basic से लेकर Professional Level कि Editing कर सकते है। आप फ्री समय में इसे सीखकर काफी पैसा भी कमा सकते है। इन सभी कामो के लिए आप Fotor में Photo Editor का उपयोग कर सकते है।
फूटोर ऑनलाइन फोटो एडिटर के फीचर्स | Fotor Online Photo Editor Features.
दोस्तो अगर आप Fotor Website में Online Photo Editing करते है तो आपको काफी सारे फीचर्स मिलते है। जिनकी मदद से आप अपने काम को काफी प्रॉफेश्नल तरीके से कर सकते है। तो चलिये हम इस बेस्ट ऑनलाइन फोटो एडिटर वैबसाइट फूटोर (Best Online Photo Editor Fotor) के फीचर्स के बारे में जानते है।
- Fotor में Photo Editing करना काफी आसान है, आप इसके इंटरफ़ेस को आसानी से समझ सकते है। इसमें आपको टाइमलाइन पर सभी टूल्स के बारे में पता चल जाता है।
- आपको टाइमलाइन पर अपने डेस्कटॉप से जो फोटो एडिट करनी है उसे आसानी से इंटरफ़ेस में लाने का ऑप्शन मिलता है। इस पर क्लिक करके आप कोई भी फोटो को सिलैक्ट करके यहाँ लाकर एडिट कर सकते है।
- आपको इस Best Online Photo Editor Website के अंदर अलग अलग भाषा का सपोर्ट मिलता है। जिससे आप इसके टूल्स के बारे में अपनी भाषा में जान सकते है, इसका यह फीचर काफी मजेदार है।
- आपको एडिटिंग के बेसिक फीचर में क्रॉप, रोटेट, कलर, कर्वस तथा एचडीआर जैसे अनेक फीचर है जिनकी मदद से आप इसमें फोटो क्रॉप, रिसाईज़ कर सकते है।
- इसके Effect Feature में काफी सारे इफैक्ट मिलते है, जिनसे आप अपनी फोटो को इफैक्ट देकर दिखने में काफी अट्रेक्टिव बना सकते है।
- Beauty Feature भी मिलता है जिसके अंदर आपको Smoth, Eye Liner, Mascara, Reshape, Eye Shadow तथा Mouth से जुड़े काफी Beauty Feature मिलते है। इनकी मदद से आप अपनी फोटो को स्मूथ कर सकते है, तथा Eye Colour, Teth Colour बादल सकते है। इनमें आप सभी फीचर का उपयोग करके खुद बेहतरीन तरीके से जान सकते है क्योंकि काफी सारे छोटे छोटे फीचर के बारे में हम ज्यादा डीटेल में नहीं बता सकते है।
- मुझे फोटो एडिट करते समय इसमे मौजूद Frame Feature काफी ज्यादा पसंद आया था, आप अपनी फोटो में ये सारे फ्रेम लगा सकते है। इसमें आपको हजारों फ्रेम मिलते है, जिनकी मदद से फोटो काफी अट्रेक्टिव बन सकती है।
- Stickr Feature भी आपको मिलता है, इस फीचर में आप फोटो एडिट करते समय स्टिकर लगाना चाहते है तो लगा सकते है।
- Best Online Photo Editor Fotor में आप Text की मदद से अपनी फोटो में कुछ भी लिख सकते है, इसमें आपको Text के Font मिलते है जिनका अपने हिसाब से आप उपयोग कर सकते है।
- आप इसमें PNG और JPEG फॉर्मेट में फोटो डाउनलोड कर सकते है, आप यहाँ JPEG Formate में फोटो सेव करते है तो हाइ क्वालिटी, लॉ क्वालिटी के भी ऑप्शन मिलते है।
- अगर आपको फोटो एडिटिंग नहीं आती है तो आप इसमें टूटोरियल पर जाकर देख सकते है कि फोटो कैसे एडिट कर सकते है। यह भी काफी अच्छा फीचर है जिसकी मदद से आप एडिट करना भी सीख सकते है।
Fotor में फोटो एडिट करने के फायदे
अगर आप इसमें फोटो एडिट करते है तो आपको अपने पीसी में कोई भी बड़ा फोटो एडिटिंग का सॉफ्टवेयर डाउनलोड/इन्स्टाल करने कि जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें आपको अनेक टेम्पलेट मिलते है जिनकी मदद से आपको फोटो एडिट करने में काफी समय बचता है।
Fotor में Photo Edit करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बिलकुल फ्री है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार से पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। अगर आप एडिटिंग में कुछ खास फीचर जोड़ना चाहते है तो आप इसका प्रीमियम वर्जन भी खरीद सकते है।
Collage Maker –
Best Online Photo Editor & Design Maker Website Fotor में आपको एक Option Collage Maker का भी मिलता है जिसमें आप अपने फोटोज का उपयोग कर काफी सारे सुंदर सुंदर कोल्लाज बना सकते है। कोल्लाज में आप किसी क्लाईंट कि अलग अलग फोटो को जोड़कर एक सुंदर सा कोल्लाज बना सकते है, जिसके बदले में आपको पैसा भी मिल सकता है। अगर आप Promotion करना चाहते है तो कोल्लाज बनाकर लोगो को देकर अपना प्रमोशन कर सकते है जिसके बदले में आपको काम मिल सकता है।
फूटोर कोल्लाज मेकर के फीचर | Fotor Collage Maker Features.
- इसमें आपको अलग अलग 4 प्रकार के कोल्लाज बनाने के ऑप्शन मिलते है जिनकी मदद से आप अपना सुंदर सा कोल्लाज बना सकते है।
- आप इसमें अपने कोल्लाज के अंदर जो फोटो लगाना चाहते है उसे अपने डेस्कटॉप से सीधा अपलोड करने का फीचर मिलता है। आप इसकी मदद से आसानी से अपनी क्लिक कि हुई फोटो का उपयोग कर सकते है।
- इसमें आप Classic, Artist, Funky Collage तथा Photo Stitching Collage तैयार कर सकते है। इन सबमें आपको काफी अलग अलग फीचर्स मिलते है।
- इसमें आपको PNG और JPEG दोनों फॉर्मेट में एचडी क्वालिटी यां मीडियम क्वालिटी में डाउनलोड कर सकते है।
Design Maker –
Fotor Design Maker में आप किसी भी प्रकार कि डिज़ाइनिंग ऑनलाइन फूटोर वैबसाइट पर कर सकते है। इसमें आपको फॉटोशॉप कि तरह किसी भी प्रकार कि Social Media Post, Social Media Cover, Marketing Poster, Banner Design करना है तो आप आसानी से कर सकते है।
अगर आसान शब्दो में कहे तो आप बिना कोई सॉफ्टवेयर अपने पीसी में डाउनलोड/इन्स्टाल किए फोटोशॉप पर आप जो काम कर सकते है वह काप आप Fotor Online Design Maker पर कर सकते है। इसमें आपको फोटोशॉप मे मिलने वाले काफी सारे टूल मिल जाते है। इसे आप एक तरह से फॉटोशॉप का अल्ट्रनेट उपाय भी कह सकते है।
फूटोर डिज़ाइन मेकर के फीचर्स | Fotor Design Maker Feature
- इसका इंटरफ़ेस काफी अच्छा है, इसमें आप कोई भी फोटो को अपने डेस्कटॉप से सीधा Photo यां PSD File टाइमलाइन पर ला सकते है।
- इसमें आपको लगभग वे सभी टूल्स मिलते है जो आपको फॉटोशॉप में देखने को मिलते है। इसमें आप अलग अलग लेयर बनाकर भी काम कर सकते है।
- इसके अंदर आपको काफी सारे बैक्ग्राउण्ड मिलते है, जिसका उपयोग आप किसी भी प्रकार के ग्राफिक्स डिज़ाइन में कर सकते है।
- इसमें आपको हजारों में पहले से तैयार टेम्पलेट्स मिलते है, जिनमें आप अपने हिसाब से एडिटिंग करके अच्छे ग्राफिक्स बना सकते है। शुरुआत में आप इनका उपयोग करके डिज़ाइन तैयार करते है तो आपको डिज़ाइनिंग सीखने में भी मदद मिल सकती है।
- आप किसी भी डिज़ाइन का Fotor Desing Maker में जाकर उसका साइज़ बादल सकते है। यह फीचर काफी काम की चीज है जिसका उपयोग ब्लॉगर करते है।
- इसमें आपको 500 MB Cloud का फीचर मिलता है जिसमें आप अपनी Edited Photo, Collage, Design को इसमें सेव करके रख सकते है।
Benefit of Best Online Photo Editor & Design Maker | फूटोर के फायदे
- अगर आप इस Best Online Photo Editor & Design Maker Website Fotor का उपयोग करते है तो आपको इसके काफी सारे फायदे होते है। तो जानते है आपको इस ऑनलाइन फोटो एडिटर फूटोर से कोनसे ऐसे फायदे होंगे
- इसका पहला फायदा तो यही है कि आप इसकी मदद से बिना फॉटोशॉप के इन्स्टाल किए सारे काम ऑनलाइन इस वैबसाइट से कर सकते है।
- इसमें आप काफी अच्छी क्वालिटी में Photo Edit कर सकते है, आप अपनी फोटो एडिटिंग कि स्किल्स कि मदद से पैसा भी कमा सकते है।
- इसके अंदर काफी सारे टेम्पलेट्स मिलते है जिनमे आप अपना डाटा जोड़कर डिज़ाइन कर सकते है, इससे आपको डिज़ाइनिंग सीखने में भी मदद मिलती है। आप किसी क्लाईंट के लिए डिज़ाइनिंग का काम उठाकर इस पर करके पैसा भी कमा सकते है।
- आप इस सॉफ्टवेयर में HDR फोटो बना सकते है जो काफी कमाल कि लगती है। अपने लिए फोटोज का कोल्लाज बनाकर Social Media पर शेयर कर सकते है।
- इसका इंटरफ़ेस काफी आसानी है जिसे समझने में आपको किसी भी प्रकार दिक्कत होती है तो आप विडियो टूटोरियल कि मदद से सीख सकते है।
- Online Photo Editor & Design Maker Website Fotor का उपयोग आप विंडो, मैक और आंड्रोइड तीनों मे कर सकते है। जिससे आप अपना किसी भी प्रकार का डाटा मोबाइल, लैपटॉप कहीं से भी ऑपरेट कर सकते है।
निष्कर्ष –
अगर आप फ्री समय में Online Photo Edit करके यां फिर Designing से जुड़ा काम करके पैसा कमाना चाहते है तो आप Best Online Photo Editor & Design Maker का उपयोग कर सकते है। अगर आप फोटो एडिट करना चाहते है तो यह वैबसाइट आपके लिए काफी अच्छा है, इससे आप ग्राफिक्स डिज़ाइनिंग, बैनर डिज़ाइन करना, मार्केटिंग पोस्टर तैयार कर सकते है जिसकी मदद से आप काफी पैसा भी कमा सकते है।
आपको Best Online Photo Editor & Design Maker Fotor Website काफी सारे फीचर बिलकुल मुफ्त देती है। इसमें काफी सारे टेम्पलेट्स है जिसकी मदद से आप इसमें अपने लिए डिज़ाइन तैयार कर सकते है। अगर आपके पीसी की रेम कम है और उसमें फॉटोशॉप ढंग से नहीं चल पता है तो आप फॉटोशॉप वाला सारा काम फूटोर पर कर सकते है।
तो दोस्तो अगर आप एक डिज़ाइनर, ब्लॉगर, यूट्यूबर है तो Fotor को आप जरूर उपयोग करके देखे। इसे आप अपने मोबाइल विंडो और मैक तीनों में चला सकते है जिससे आप अपना डाटा कहीं पर भी एक्सैस कर सकते है।
दोस्तो मैंने आज आपको Fotor Website के बारे में बताया, मुझे उम्मीद है आपको आज का यह लेख काफी पसंद आया होगा। अगर आप फूटोर को सीखना चाहते है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम आपको जरूर सीखने की कोशिश करेंगे। अगर आपकी टेक्नॉलजी में रुचि है तो आप हमारी वैबसाइट पर आकार टेक्नॉलजी, कम्प्युटर से जुड़ी काफी सारी ज्ञानवर्धक चीजों के बारे में जान सकते है।