नमस्कार दोस्तो, आपका आपके अपने ब्लॉग में स्वागत है। इस समय पूरे भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है, तो इस फ्री के समय में आपको Technology से जुड़ी कुछ जानकारी जरूर लेनी चाहिए। क्योंकि यह समय कुछ न कुछ सीखने का है।
आज हम आपको भारत के टॉप 5 टेक यूट्यूब चैनल (Top 5 tech youtube channels in India) के बारे में बताने वाले है। आप इन चैनल पर जाकर Technology Update, Mobile Review, Gadgets के बारे में काफी कुछ जान सकते है। आज हम आपको जिन 5 यूट्यूब चैनल के बारे में बताएँगे उन पर मिलियन से भी ज्यादा subscriber और हजारों विडियो उपलोडेड है।
दोस्तो आज हम आपको टॉप यूट्यूब चैनल को उनके Subscriber के आधार पर इस लिस्ट में स्थान देंगे। जिन चैनल के Subscriber सबसे ज्यादा होंगे उसे पहले नंबर रखेंगे। ये सभी चैनल इंडिया के यूट्यूब चैनल है, इन चैनल को एक व्यक्ति ही चलाता है, हम इनमें टेक कंपनी के चैनल को शामिल नहीं करने वाले है।
आज के समय में इन सभी यूट्यूब चैनल को चलाने वाले भी किसी स्टार से कम नहीं है। इस आर्टिक्ल में बताए गए चैनल के व्यू, सब्स्क्राइबर, विडियो कि संख्या आज 6 अप्रैल 2020 तक कि है, आने वाले समय में यह संख्या बदलेगी, हो सकता है इनमे से कई चैनल आगे पीछे भी हो सकते है । तो चलिये दोस्तो अब हम India के Top 5 Youtube Channels के बारे में जानते है
मैं आपको एक बात और बता दूँ कि अगर आप भी Youtuber बनना चाहते है तो आप भी अच्छी क्वालिटी का कंटैंट यूट्यूब पर निरंतर डालते रहिए। आपको भी कुछ समय बाद सफलता मिलनी शुरू हो जाएगी, बस इसके लिए आपके अंदर धैर्य और ईमानदारी के साथ काम करने कि लगन होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | Youtube se Paise Kaise Kamaye.
इंटरनेट पर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 5 तरीके
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं। Online Paise Kaise Kamaye
Most Popular Tech Youtube Channels in India
- Technical Guruji
- Trakin Tech
- Geekyranjit
- Tech Burner
- Technical Sagar
Technical Guruji –
मुझे नहीं लगता कि आप सब ने Technical Guruji का नाम नहीं सुना होगा, यां आप टेक से जुड़ी विडियो देखते हो ओर इनकी विडियो न देखि हो। यह भारत का सबसे पोपुलर यूट्यूब चैनल में पहले नंबर पर है, आपको इस यूट्यूब चैनल पर Technology से जुड़ी News, Mobile Review, Android App Review तथा आंड्रोइड टिप्स ट्रिक्स के बारे बताया जाता है।
इस चैनल पर आपको हर रोज नयी विडियो देखने को मिलती है, इसके आलवा आपको इस चैनल पर काफी सारी उपयोगी जानकारी मिलती है। इस चैनल पर मेरी नजर में आपको विश्वनीयता के साथ मोबाइल के रिव्यू नहीं दिखाये जाते है।
अगर कोई मोबाइल कंपनी टेक्निकल गुरुजी को अच्छा खासा पैसा देती है तो उनके मोबाइल कि कमियों को छुपाकर सिर्फ अच्छी जानकारी ही दी जाती है। इसके अलावा मैं आपको बता दूँ कि इस चैनल पर इतने ज्यादा Subscriber होने का कारण विज्ञापन है।
आपने देखा होगा कि कुछ समय पहले इस यूट्यूब चैनल के टीवी पर भी विज्ञापन आते थे। यह चैनल सबसे बड़ा चैनल जरूर है, परंतु अंदर से सच्चाई कुछ और है जो मैं और आप सभी जानते ही है। मैं इस चैनल को India के Top 5 Tech Youtube Channels में स्थान इसके Subscriber के कारण दे रहा हूँ।
- चैनल नाम – टेक्निकल गुरुजी (Technical Guruji)
- चैनल के मालिक – इस चैनल के मालिक गौरव चौधरी जी है, इनका जन्म राजस्थान के अजमेर शहर में हुआ था, बीकानेर से M Tech करने के बाद ये दुबई चले गए थे।
- सब्स्क्राइबर संख्या – आज के समय में इस यूट्यूब चैनल पर 15.7 मिलियन subscriber है।
- कुल विडियो – गौरव चौधरी जी के इस यूट्यूब चैनल पर अब तक 2931 विडियो अपलोड कि जा चुकी है।
- कुल विडियो व्यू – अगर विडियो व्यू कि बात कि जाए तो टेक्निकल गुरुजी चैनल पर 1,690,112,342 व्यू है
- यूट्यूब बटन विजेता – इन्हे यूट्यूब ने 1 लाख Subscriber पर Silver Play Button दिया था। 1 मिलियन Subscriber पर Golden Button तथा 10 मिलियन Subscriber पूरे होने पर Diamond Play Button मिला हुआ है।
- चैनल शुरू किया – इस चैनल कि शुरुआत सन 2015 के अंदर 18 October को कि गयी थी।
- जगह – टेक्निकल गुरुजी चैनल कि विडियो गौरव चौधरी जी दुबई से डालते है परंतु इनकी विडियो हिन्दी भाषा में होती तथा इनका यूट्यूब चैनल इंडियन है।
- प्रीमियम सॅब्स्क्रिप्शॅन– आप इस चैनल कि Premium Subscription भी ले सकते है, आप 159 रुपए में एक महीने के लिए इसे जॉइन कर सकते है। इसमें आपको अलग अलग प्रकार कि Technical Guruji इमोजी लाइव चेट के दौरान उपयोग कर सकते है।
- अन्य यूट्यूब चैनल – इनका दूसरा यूट्यूब चैनल गौरव चौधरी के नाम पर है इसमें आपको इनकी जिंदगी से जुड़ी अन्य विडियो देखने को मिलेगी।
- कांटैक्ट – आप इनके साथ किसी भी प्रकार कि कोलेब्रेशन यां बिज़नस से जुड़ी जानकारी के लिए इनकी Official Email ID [email protected] पर Contact कर सकते है।
Trakin Tech –
Technology से जुड़े यूट्यूब चैनल में यह चैनल भी काफी मशहूर चैनल है, इसपे आपको मोबाइल रिव्यू, टीवी रिव्यू, स्मार्टफोन का कंपेरिजन, आंड्रोइड एप्प, iOS एप्स से जुड़ी विडियो देखने को मिलती है। आपको यहाँ पर काफी क्वालिटी वाली विडियो भी देखने को मिलती है, इसपे आपको किसी भी मोबाइल कि अच्छाई और बुराई दोनों ही दिखाई जाती है।
विश्वनीयता के मामले में आप इस चैनल को इंडिया का सबसे अच्छा टेक यूट्यूब चैनल मान सकते है। इसपे आने वाले Subscriber बिना Advertisement के हासिल किए गए है। आपको बता दें कि Trackin Tech Marathi चैनल भी है। Top 5 Tech Youtube Channels in india की लिस्ट में इस Channel को दूसरा स्थान मिलता है।
- चैनल नाम – इस चैनल का नाम Trackin Tech है।
- चैनल के मालिक – इस चैनल पर आपको जानकारी देने वाले अरुण प्रभुदेसाई है, यही इस चैनल के मालिक भी है।
- सब्स्क्राइबर संख्या – इस चैनल पर लगभग 3.97 M Subscriber है, ये सभी subscriber विडियो क्वालिटी के आधार पर प्राप्त किए गए है। इस चैनल कि किसी भी प्रकार कि कोई टीवी पर Advertisement नहीं कि गयी है।
- कुल विडियो व्यू – आज तक इस चैनल पर 354,127,989 कुल व्यू है, शायद आप जब इस आर्टिक्ल को पढ़ रहे होंगे तब तक काफी व्यू और भी आ चुके होंगे।
- कुल विडियो – इस चैनल पर अब तक 1680 विडियो अपलोड हो चुकी है।
- यूट्यूब बटन विजेता – इस चैनल को 1 लाख माइलस्टोन पूरा करने पर सिल्वर प्ले बटन तथा 1 मिलियन का माइलस्टोन पूरा करने पर गोल्डेन प्ले बटन यूट्यूब कि तरफ से मिल चुका है।
- चैनल शुरू किया – यह चैनल काफी पुराना है इस चैनल कि शुरुआत 1 नवंबर 2011 को कि गयी थी।
- जगह – यह चैनल इंडिया में पुणे लोकेशन से है, यानि इसपे यहाँ से विडियो अपलोड कि जाती है।
- प्रीमियम सॅब्स्क्रिप्शॅन – इस चैनल पर कोई भी Premium Subscription का ऑप्शन नहीं है आपको जो भी जानकारी मिलती है बिलकुल फ्री में मिलती है।
- अन्य यूट्यूब चैनल – इनके इसके अलावा भी काफी सारे चैनल है जिनपे काफी अच्छे Subscriber और View है। इनके तीन और चैनल Trackin Tech Marathi, Trackin Tech English & Trakin ke Funde नाम से है। इनपे आपको मराठी, इंग्लिश में टेक से जुड़ी जानकारी मिलती है।
- कांटैक्ट – अगर आप इनके साथ किसी भी प्रकार कि बिज़नस से जुड़ी यां फिर विज्ञापन के लिए कांटैक्ट करना चाहते है तो ईमेल के जरिये कांटैक्ट कर सकते है। इनकी ईमेल आईडी [email protected], [email protected] पर कांटैक्ट कर सकते है।
Geekyranjit –
भारत के टॉप 5 यूट्यूब चैनल में तीसरे नंबर पर Geekyranjit का नाम आता है। आपको बता दे कि यह चैनल इंग्लिश में है, भारत का पहला English Youtube Channel भी Geekyranjit है जिसने एक मिलियन Subscriber का आंकड़ा सबसे पहले छूआ था। यह चैनल भारत के English Tech Channel में पहले नंबर पर आता है।
इस चैनल पर आपको Unboxing Video, SmartPhone Review, Comparison Video, Tech Tips, Tablets & Laptop से जुड़ी विडियो देखने को मिलती है। आपको इस चैनल पर अलग अलग कैटेगरी मेँ टेक विडियो देखने को मिलती है। अगर आपको Technology से जुड़ा हर एक अपडेट चाहिए तो आप इस चैनल को subscribe कर सकते है। इस चैनल को Top Tech Youtube Channels in India की लिस्ट में तीसरा स्थान मिलता है।
Read more here about thewebmagazine
- चैनल नाम – इस चैनल का नाम GeekyRanjit है तथा यह English भाषा में भारतीय टेक यूट्यूब चैनल है।
- चैनल के मालिक – इस चैनल के एंकर, होस्ट और मालिक रंजीत जी है।
- सब्स्क्राइबर संख्या – इस यूट्यूब चैनल पर आज तक 2.9 मिलियन Subscriber हो चुके है। भारत का पहला English Tech Youtube Channel है जिस पर इतने Subscriber है।
- कुल विडियो व्यू – 610,941,534 व्यू आज तक इस चैनल पर आ चुके है और आगे भी आते रहेंगे।
- कुल विडियो – इस चैनल पर अभी तक कुल 2759 विडियो अपलोड की जा चुकी है।
- यूट्यूब बटन विजेता – इन्हे भी सिल्वर बटन, गोल्डेन बटन दोनों यूट्यूब की तरफ से मिल चुके है। क्योंकि इनहोने 1 लाख और 1 मिलियन दोनों माइलस्टोन को पा लिया है और उम्मीद है ये जल्द 10 मिलियन के माइलस्टोन को भी पा लेंगे।
- चैनल शुरू किया – यह चैनल काफी पुराना है, इस चैनल की शुरुआत रंजीत जी ने 6 जनवरी 2011 को की गयी थी।
- जगह – इस चैनल को चलाने वाले रंजीत जी हैदराबाद से है।
- प्रीमियम सॅब्स्क्रिप्शॅन – इस चैनल की कोई भी रुपए देकर Premium Subscription Join करने की कोई जरूरत नहीं है, आपको सभी जानकारी यहाँ पर बिना पैसे दिये बिलकुल फ्री मिलती है।
- अन्य यूट्यूब चैनल – GeekyRanjit In Hindi में भी चैनल है जिस पर आपको ये सभी जानकारी हिन्दी में मिलती है। इस पर भी काफी सारे Subscriber है।
- कांटैक्ट – आप इनसे इनके ईमेल पर बिज़नस और विज्ञापन से जुड़ी किसी भी प्रकार की बात के लिए इनकी ईमेल आईडी [email protected] है आप इनसे इस आईडी पर ईमेल करके कांटैक्ट कर सकते है।
Tech Burner –
इस यूट्यूब पर आपको काफी सारी Technology से जुड़ी जानकारी मिलती है, यह Top 5 Tech Youtube Channels in India में शामिल है। इस चैनल पर आपको टिप्स ट्रिक्स, मोबाइल रिव्यू, प्ले स्टोर पर मौजूद अच्छे अच्छे एप्प के बारे में बताया जाता है।
आपको इस चैनल पर काफी अच्छा कंटैंट मिलता है, इसके अलावा आप इस चैनल में आपको कम बजट में जरूरी गजेट्स कहाँ से खरीदे इसके बारे में भी काफी बातें बताई जाती है। Online Shoping Sites पर मिलने वाली छुट के बारे में आपको टाइम टू टाइम अपडेट मिलती रहती है।
- चैनल नाम – इस चैनल का नाम टेक बर्नर (Tech Burner) है।
- चैनल के मालिक – इस चैनल पर आपको विडियो होस्ट करने वाले, एंकर और मालिक सबकुछ श्लोक श्रीवास्तव जी है। जो की बर्नर मीडिया के भी मालिक है।
- सब्स्क्राइबर संख्या – इस चैनल पर 2.84 मिलियन Subscriber है, इस चैनल ने काफी अच्छी ग्रौथ की है।
- कुल विडियो व्यू – चैनल पर सभी विडियो पर 222,124,571 व्यू आज तक आ चुके है, अगर आप आर्टिक्ल कभी फुर्सत में पढ़ रहें होंगे तो तब तक काफी ज्यादा बढ़ चुके होंगे।
- कुल विडियो – इस चैनल पर 534 विडियो अपलोड की जा चुकी है। आगे भी विडियो जारी रहेगी।
- यूट्यूब बटन विजेता – इन्होने भी Youtube पर सिल्वर प्ले बटन, गोल्ड प्ले बटन दोनों हासिल किए है। आज के समय में इन्होने भी 1 मिलियन वाला माइलस्टोन हासिल कर रखा है।
- चैनल शुरू किया – इस चैनल की शुरूआत 26 सितंबर को की गयी, पहली विडियो 28 सितंबर को अपलोड की गयी थी।
- जगह – भारत से है भैया इससे ज्यादा इनके बारे में मुझे पता नहीं है रिसर्च करके आपको जल्दी अपडेट करके बता दूंगा।
- प्रीमियम सॅब्स्क्रिप्शॅन – आपको इस चैनल पर बिलकुल धमाकेदार कंटैंट बिना पैसे दिये बिलकुल फ्री मिलता है।
- अन्य यूट्यूब चैनल – इस चैनल की अन्य कोई ब्रांच नहीं है सिर्फ एक ही चैनल है।
- कांटैक्ट – अगर आप इनसे किसी भी तरह की बातचीत करना चाहते है तो इंस्टाग्राम, फेसबुक पर कर सकते है, इसके अलावा आप इनसे ईमेल पर कांटैक्ट कर सकते है। इसकी ईमेल आईडी – [email protected] है।
Technical Sagar –
Top 5 Tech Youtube Channels in India List में Technical Sagar चैनल एक ऐसा चैनल है जिस पर आपको सिर्फ टेक्नॉलजी के बारे में बताया जाता है। इस चैनल पर किसी भी प्रकार का मोबाइल रिव्यू यां फिर डिब्बा खोलने वाली विडियो नहीं मिलेगी।
इसमें आपको E-Learning, Gadgets, Game Review, Tech Facts, Hardware, Software Review के बारे में बताया जाता है। इसके अलावा भी आपको इस चैनल पर फॉटोशॉप, विडियो एडिटिंग और वर्डप्रेस के बारे में भी टूटोरियल मिलते है जहां से आप काफी कुछ सीख सकते है। सीखने और टेक्नॉलजी से जुड़ी जानकारी से अपडेट रहने के लिए आप इस चैनल को Subscribe कर सकते है।
- चैनल नाम – टेक्निकल सागर
- चैनल के मालिक – इस चैनल पर आपको जो बंदा विडियो में दिखाई देता है वही इस चैनल का मालिक है और उनका नाम अभिषेक सागर है।
- सब्स्क्राइबर संख्या – इस चैनल पर आज 7 अप्रैल तक 2.27 मिलियन Subscriber हो चुके है। और आगे भी बढ़ते रहेंगे।
- कुल विडियो व्यू – इस चैनल पर 176,652,259 कुल व्यू हो चुके है।
- कुल विडियो – Technical Sagar Channel पर आज तक 1289 विडियो अपलोड की जा चुकी है।
- यूट्यूब बटन विजेता – इन्हे भी यूट्यूब की तरफ से 1 लाख Subscriber पूरे करने पर सिल्वर बटन और 1 मिलियन Subscriber पूरे होने पर गोल्ड प्ले बटन भी मिल चुका है।
- चैनल शुरू किया – इस चैनल की शुरुआत 21 दिसंबर 2014 में की गयी थी,
- जगह – ये चैनल तो आपको पता है इंडिया का है परंतु सागर भैया को ईमेल किया है वो बताते है कहाँ से उसके बाद हम आपको बता देंगे।
- प्रीमियम सॅब्स्क्रिप्शॅन – कोई Subscription नहीं है सारी जानकारी बिलकुल मुफ्त आपको इस चैनल पर मिलती है और वो भी हर रोज
- अन्य यूट्यूब चैनल – अभिषेक सागर का एक अन्य यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम Sagar ki Vani है।
- कांटैक्ट – आप इनसे बिज़नस और विज्ञापन से जुड़ी बातचीत के लिए [email protected] इस ईमेल आईडी पर मेल कर सकते है। बाकी इनकी सख्त हिदायत है कि टेक्नॉलजी से जुड़ी कोई सहायता मेल से नहीं कि जाएगी।
निष्कर्ष –
तो दोस्तो आपको हमने भारत के टॉप 5 टेक यूट्यूब चैनल (Top 5 tech youtube channels in india) के बारे में बताया, आप इन चैनल पर जाकर टेक्नॉलजी से जुड़ी नयी अपडेट पा सकते है। इसके अलावा आप यहाँ पर Mobile Review, Unboxing करके भी बताया जाता है।
आपको इन चैनल पर आंड्रोइड टिप्स और ट्रिक्स के बारे में भी बताया जाता है। आप इन यूट्यूब चैनल को देखकर प्रेरणा भी ले सकते है, आप अपना यूट्यूब चैनल बनाकर सफल हो सकते है। दोस्तो अगर आपको हमारा आज का यह आर्टिक्ल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर कर दें। आप हमने कमेंट करके भी बताए कि आपको यह लेख पसंद आया यां नहीं अगर नहीं आया तो इसमें हम क्या बदलाव कर सकते है।