आज के इस लेख Youtube Subscribe Hide Kaise Kare में हम आपको यूट्यूब सब्सक्राइब हाइड कैसे करें की स्टेप बाई स्टेप जानकारी देंगे। क्योंकि कई बार बहुत से ऐसे रीज़न होते है जिनकी वजह से यूट्यूब विडियो क्रिएटर अपने चैनल के सब्सक्राइबर हाइड करते है। परंतु बहुत से ऐसे नए यूट्यूब विडियो क्रिएटर है जिनको youtube channel ke subscriber kaise chupaye की जानकारी नहीं रहती।
इसलिए हम आज का यह आर्टिकल लिख रहें है। जिसमे हम आपको यूट्यूब सब्सक्राइबर्स हाईड कैसे करे की Step by Step जानकारी देंगे। यदि आप भी यूट्यूब के सब्सक्राइबर हाइड करने से जुड़ी जानकारी लेना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़े।
यूट्यूब सब्सक्राइबर हाइड कैसे करे
दोस्तो यदि आप भी अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर हाइड करना चाहते है तो मैं आपको कई तरीके बताने वाला हूँ। जिसकी मदद से आप youtube subscriber hide कर सकते है। तो चलिये जानते है इन तरीको के बारे में-
1. Mobile से Youtube subscriber hide kaise kare
अगर आप अपने मोबाइल फोन से ही अपने यूट्यूब चैनल को मैनेज करते है तो आपको मोबाइल से यूट्यूब सब्सक्राइब हाइड करने आने चाहिए। तो चलिये जानते है मोबाइल फोन में यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर हाइड कैसे करते है।
- सबसे पहले आपको मोबाइल में गूगल क्रोम को डेस्कटॉप मोड ऑन करके Youtube लिखकर सर्च करना है।
- इसके बाद इसमे अपनी ईमेल आईडी से लॉगिन कर लें।
- अब आपको अपनी यूट्यूब प्रोफ़ाइल पर क्लिक करके Youtube Studio पर क्लिक करना है।
- इसके बाद सबसे नीचे दिये setting के ऑप्शन पर क्लिक करके Channel के ऑप्शन का चयन करके आगे बढ़ना है।
- अब नए पेज में आपको Advanced settings का ऑप्शन मिलेगा। इस पर आना है।
- इसके बाद अब आप जैसे ही स्क्रॉल करके नीचे जाएँगे तो Subsciber count का ऑप्शन मिलेगा। इसमे दिये Display the number of people subscribed to my channel के ऑप्शन को टिक कर देना है।
ऐसा करने के बाद आपके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर हाइड हो जाएँगे। अब आपके चैनल पर कितने सब्सक्राइबर है किसी को नहीं दिखेंगे।
Youtube subscribe unhide kaise kare – Youtube subscriber show करवाने के लिए आपको पुन: सेम प्रोसेस करना होगा।
यह भी पढ़े- Youtube se Video Download Kaise Kare [आसान तरीके]
कम्प्युटर में Youtube subscribe hide kaise kare
यदि आप अपने कम्प्युटर, लैपटॉप या फिर पीसी में यूट्यूब चैनल मैनेज करते है तो आपको यूट्यूब सब्सक्राइबर हाइड करने बहुत सिम्पल है। इसके लिए आपको नीचे बताए स्टेप फॉलो करने होंगे-
- सबसे पहले अपने कम्प्युटर/पीसी में यूट्यूब ओपन कर लें।
- इसके बाद अपनी चैनल की ईमेल आईडी से लॉगिन कर लें।
- अब आपका यूट्यूब ओपन होगा। इसमे आपको ऊपर राइट साइड में आपको प्रोफ़ाइल वाला लोगो मिलेगा। उस पर क्लिक करना है।
- अब इसमे आपको Youtube studio का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करना है।
- इसके बाद अगले पेज में आपके सामने फिर से कई ऑप्शन आएगे। इनमे स्स्प्को setting का ऑप्शन चुनना है।
- अब नैक्सट पेज में Channel का ऑप्शन होगा। उस पर क्लिक करें।
- इस पर क्लिक करने के बाद ऊपर Advance Setting का विकल्प चुनना है।
- अब जैसे ही आप थोड़ा नीचे स्क्रॉल करके जाएँगे तो आपको Subscriber count का ऑप्शन मिलेगा। इसमे आपको display the number of people subscribed to my channel वाले ऑप्शन को अनटिक कर देना है। इससे आपके सब्सक्राइबर हाइड हो जाएँगे।
- जब आप दौबरा इसे टिक कर देंगे तो सब्सक्राइबर शो होने लगेंगे।
इस तरह आप इन सिम्पल से स्टेप को फॉलो करके अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर हाइड / अनहाइड कर सकते है। अब आप समझ ही गए होंगे की Subscribe kaise chupaye.
Note:- [दोस्तो यदि आप डाइरैक्ट youtube app में जाकर सब्सक्राइबर हाइड या अनहाइड करना चाहते है तो आप नहीं कर सकते। क्योंकि यूट्यूब ने ऐसा फीचर नहीं दिया है, जिससे हम डाइरैक्ट subscribe count hide/unhide कर सके।]
यह भी पढ़े- Youtube Shorts Video Viral Kaise Kare [10 सीक्रेट तरीके]
यूट्यूब सब्सक्राइबर हाइड करने के फायदे
दोस्तो जब आप यूट्यूब सब्सक्राइबर हाइड कर रहे है तो आपको इसके फायदे तो पता ही होंगे। लेकिन फिर भी मैं आपको Youtube subscribe hide karne ke fayde बताना चाहूँगा।
हम सभी जानते है की आज से कुछ समय पहले यूट्यूब का इस्तेमाल केवल मनोरंजन के लिए होता था। लेकिन आज के समय में हर व्यक्ति यूट्यूब पर पॉपुलर होना चाहता है और यूट्यूब से पैसे कमाना चाहता है। जिसके चलते नयी नयी कैटेगरी के चैनल बन गए है। ऐसे में यूट्यूब पर कंपीटीशन बहुत ज्यादा बढ़ गया है।
अब जब कोई नया यूट्यूब विडियो क्रिएटर यूट्यूब पर बेहतरीन क्वालिटी का कंटैंट अपलोड करता है तो उसे उतना अच्छा रिसपोन्स नहीं मिल पाता। क्योंकि नए चैनल के सब्सक्राइबर कम होते है। ज़्यादातर व्यूवर उनही विडियो को देखना चाहते है जिनके सब्सक्राइबर ज्यादा होते है और व्यू भी। क्योंकि कम सब्सक्राइबर वाले चैनल पर वे अपना विश्वास नहीं बना पाते।
यही कारण है की नए यूट्यूब विडियो क्रिएटर अपने चैनल के सब्सक्राइबर हाइड/छुपाते है।
यह भी पढ़े- Youtube Par Subscriber Badhane Wala App or Website [10 हजार महीने में]
निष्कर्ष
दोस्तो आज के इस आर्टिकल Youtube Subscribe Hide Kaise Kare में हमने आपको मोबाइल, कम्प्युटर, पीसी से यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर कैसे हाइड होते है? की जानकारी दी है। आशा है की आप Youtube subscriber hide karna सीख गए होंगे।
यदि आपको अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर हाइड/अनहाइड करने में कोई परेशानी आती है तो कमेंट करके पूछ सकते है। अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो सोश्ल मीडिया पर शेयर करें। सभी यूट्यूबर्स के लिए यह महत्वपूर्ण जानकारी है।