नमस्कार दोस्तो, स्वागत है आपका The PS Tech ब्लॉग में, टेक्नॉलजी के इस जमाने में हम सभी Social Media का इस्तेमाल करते है। आज के समय में ज़्यादातर लोग सीक्रेट चैट करने के लिए टेलीग्राम का उपयोग करते है, परंतु क्या आपने इस एप्लिकेशन का उपयोग करते समय कभी यह सोचा है कि Telegram App आपके सीक्रेट चैट को सीक्रेट रखता भी है यां नहीं! अगर आपको Telegram Application कि Security System के बारे में पूरी जानकारी पता चल जाए तो जाहिर सी बात है आप Telegram Account Delete करने कि ही सोचेगे।
तो चलिये टेलीग्राम कि सुरक्षा से जुड़े कुछ पहलुओं को जानते है। Telegram पर आपके द्वारा गुप्त तरीके से चैट कि जाती है तो आपके इस Personal डाटा को टेलीग्राम अपने सर्वर के अंदर स्टोर करता है। यानि आप जिसे सीक्रेट चैट समझ रहे है वह सीक्रेट चैट बिलकुल भी नहीं है।
2013 के अंदर Telegram के Launch होते ही इस पर काफी सारे डाटा सुरक्षा से जुड़े मुद्दे उठे थे। 2017 के अंदर कुछ हैकर्स ने टेलीग्राम के अंदर एक बग छोडकर इसके काफी सारे डाटा को चुराने कि कोशिश कि थी, जिसके बाद टेलीग्राम कि सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए थे।
इन सभी कारणो के चलते 2018 के अंदर टेलीग्राम को एप्प स्टोर से कुछ समय के लिए डिलीट कर दिया गया था। आज भी कई देशों के अंदर टेलीग्राम एप्प बैन है। हम सभी जानते है हमारे डाटा को Social Media Company के द्वारा एक दूसरे को बेचा जाता है।
अगर आप भी टेलीग्राम पर कुछ सीक्रेट चैट करते है तो आपको हम बता दें कि आपकी चैट सीक्रेट नहीं है। आप टेलीग्राम कि इस सच्चाई को जानकार टेलीग्राम अकाउंट को डिलीट ( Delete Telegram Account ) करना चाहते है तो हम आपको बताएँगे कि आप अपना टेलीग्राम अकाउंट कैसे डिलीट ( How to Delete Teligram Account ) करें?
यह जरूर पढ़ें –
लाखों में ट्रेफिक वाले 9+ हिन्दी ब्लॉग। Top 9+ Indian Hindi Blog List
इंटरनेट पर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 5 तरीके
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं। Online Paise Kaise Kamaye
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | Youtube se Paise Kaise Kamaye.
How to Permanently Delete Telegram Account? टेलीग्राम अकाउंट कैसे डिलीट करें?
दोस्तो आपके पास Telegram Account Delete करने के दो तरीके है, जिनकी मदद से आप अपने Teligram Account को आसानी से Delete कर सकते है।
Telegram Account Delete करने का पहला तरीका –
टेलीग्राम चैनल डिलीट करने के पहले तरीके में आप अपने अकाउंट को 1, 3, 6 महीने यां 1 साल के टाइम पीरियड को सेट करके लगा सकते है। आप जितना समय सेट करते है उतने समय तक आप टेलीग्राम पर ऑनलाइन नहीं आते है तो उसके बाद में आपका Telegram Account अपने आप Delete हो जाएगा। तो जानते है इस पूरे Process को
- Step – 1 सबसे पहले आपने अपने Telegram Account को Open करना है, Open होने के बाद आपको Telegram में Top Left Side में तीन लाइन दिखाई देगी आपने उन लाइन पर क्लिक करना है।
- Step – Click करने के बाद आपकी प्रोफ़ाइल खुल जाएगी, जहां आपको Setting का Option दिखाई देगा अब आपने इस Setting के Option को Open करना है।
- Step – 3 Setting में आपने Privacy & Security पर जाना है, इसमें आपको थोड़ा सा नीचे Advanced में Delete My Account if Away for लिखा हुआ दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आपने Time Period Select करना है।
- आपने जो Time Period Select किया है उतने समय तक अगर आप ऑनलाइन नहीं आते है तो आपका Telegram Account अपने आप Delete हो जाएगा।
Telegram Account Delete करने का दूसरा तरीका –
दूसरे तरीके में आप Manually Telegram Account Delete कर सकते है, इसके लिए आपको किसी भी ब्राउज़र में Telegram Deactivation Page पर जाकर कुछ स्टेप को फॉलो करते हुए Account को Delete करना होगा। तो चलिये जानते है ये स्टेप क्या है?
- Step 1 – इसमें आपने Telegram Deactivation Page पर जाना है, आप यहा क्लिक करके भी जा सकते है। आपको बता दें की आपने इस Step में मोबाइल यां कम्प्युटर के ब्राउज़र में जाना होगा।
- Step 2 – इस पेज पर आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा, जिस नंबर पर आपने अपना Telegram Account बनाया है। यहाँ आपने अपना Telegram Number देना है, जिस Telegram Account को Delete करना चाह रहे है वही नंबर दें। नंबर देने के बाद आपने Next Button पर Click करना है।
- Step 3 – आपने जो नंबर दिया है उस नंबर पर जो Telegram Account है उस पर एक OTP आएगा आपने यह OTP दर्ज करना है, OTP डालने के बाद आपने Sign In करना होगा।
- Step 4 – Sign In करने पर आपको एक फॉर्म दिखाई देगा, आपने इस फॉर्म को भरना है। इस फॉर्म में आपने एक बार फिर मोबाइल नंबर देना है, नंबर दर्ज करने के बाद आपने वह कारण बताना है कि आप क्यों Telegram Account Delete करना चाहते है। कारण बताने के बाद आपने पूर्ण रूप से सोचना है कि आप सच में अकाउंट डिलीट करना चाहते है? अगर डिलीट करना चाहते है तो आप Delete My Account Button पर क्लिक कर दें।
- Step 5 -इसके बाद आपको एक वार्निंग आएगी कि आप अपना Account सच में डिलीट करना चाहते है। अगर आप एक बार Telegram Account Delete कर देते है तो आपका पुराना सभी डाटा खत्म हो जाएगा आप इसे दुबारा एक्सैस नहीं कर पाएंगे। आपने Yes, Delete My Account पर क्लिक करके अपने Account को Permanent Delete कर देना है।
इस प्रकार आपने दूसरे तरीके से अपना Telegram Account Delete करना सीख लिया है। अगर आप दुबारा Telegram Account चलाना चाहे तो डिलीट करने के कुछ दिन बाद दुबारा New Telegram Account Create करके चला सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस Article में हमने आपको दो तरीकों से Telegram Account Delete करने के बारे में बताया है। मुझे उम्मीद है अगर आप भी Telegram Account Delete करना चाहते है तो मुझे उम्मीद है आपको यह Article पढ़कर समझ आ ही गया होगा।
तो दोस्तो हमरे इस ब्लॉग पर आपको इंटरनेट, टेक्नॉलजी, कम्प्युटर, नयें गजेट्स, ऑनलाइन अर्निंग के बारे में बताया जाता है आप यहाँ से इन सबसे जुड़ी जानकारी ले सकते है। अगर आप अपने मोबाइल पर नयी अपडेट पाना चाहते है तो हमें Social Media पर Follow कर लें ताकि आपको समय समय पर अपडेट मिलती रहे। आप हमसे किसी भी प्रकार कि हेल्प चाहते है तो कमेंट करके पुच सकते है, हम जवाब जरूर देंगे।