नमस्कार दोस्तो, आजकल हर किसी को ऑनलाइन पैसे कमाना पसंद है। इंटरनेट पर काफी सारे लोग Dream11 App पर गेम खेलकर पैसा कमाना पसंद करते है। लोग चाहते है की हम इस एप्प पर गेम खेलें और पैसा कमा लें परंतु ऐसा बिलकुल भी नहीं हो पाता है।
आपके पास जो कुछ पैसे होते है वह भी आप Dream11 पर पैसे कमाने के चक्कर में खो देते है। इसके बाद वो सोचते है की हम अभी के अभी इस Dream11 Account को Delete कर दें परंतु किसी को भी सही जानकारी नहीं होती है की Dream11 अकाउंट डिलीट कैसे किया जाता है। ( How to Delete Dream11 Account in Hindi )
अगर आप भी Dream11 गेम से पैसे कमाने के चक्कर में फस गए थे और अपने पास जो सो दो सो रुपए थे वह गंवा दिये तो आज मैं आपको ड्रीम11 अकाउंट को डिलीट ( How to Delete Dream11 Account ) करने के बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।
जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाए। Janam Praman Patra Kaise Banaye
क्या ड्रीम11 अकाउंट डिलीट कर सकते है। Kya Dream11 Account Delete kar sakte Hai
जब आप ड्रीम11 में पैसे हारे थे तो आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा की क्या हम ड्रीम11 अकाउंट को डिलीट ( Dream11 Account Delete ) कर सकते है तो आज मैं आपको बता दूँ की अगर आपने अपना पैन कार्ड इस Dream11 App में लगा दिया है और वेरिफ़ाई कर दिया है तो आप Dream11 Account को Delete नहीं कर सकते है।
आपने अभी तक पैन कार्ड की मदद से Dream11 अकाउंट को वेरिफ़ाई नहीं किया है तो आप बड़ी आसानी से ड्रीम11 अकाउंट को डिलीट ( how to delete dream11 account permanently ) कर सकते है।
How to Delete Dream11 Account Permanently. Dream11 अकाउंट कैसे डिलीट करें।
दोस्तो ड्रीम11 आपको अपने अकाउंट को डिलीट करने का डाइरैक्ट ऑप्शन कहीं पर भी नहीं दिया है। Dream11 अपने एप्प पर आने वाले लोगो को वापस नहीं जाने देने के लिए यह ऑप्शन नहीं दिया है परंतु आज मैं आपके साथ में Dream11 Account Permanently Delete करने के बारे में बताने वाला हूँ।
Dream11 प्रोफ़ाइल ओपन करके स्क्रीनशॉट लें – सबसे पहले आपने Dream11 App को ओपन कर लेना है, इसमें आपको लेफ्ट साइड में टॉप साइड पर प्रोफ़ाइल दिखाई देगी। आपने इस प्रोफ़ाइल पर क्लिक करके अपनी प्रोफ़ाइल को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपने अपनी प्रोफ़ाइल का स्क्रीनशॉट ले लेना है

HelpDesk में जाकर Contact Us ओपन करें – प्रोफ़ाइल में आपको सबसे नीचे HelpDesk लिखा हुआ दिखाई देगा आपने इस पर क्लिक करके इसे ओपन करना है। ओपन करने के बाद आपके सामने जो पेज आएगा उसे स्क्रॉल करके सबसे नीचे जाकर Contact Us वाले बटन पर क्लिक कर दें

Dream11 Account Suspend सिलैक्ट करें – इसके बाद अगले पेज में आपको ऑप्शन दिखाई देंगे, इन ऑप्शन में आप Account Suspended वाले ऑप्शन को सिलैक्ट कर लेना है। जिसके बाद नीचे एक फॉर्म आएगा, इस फॉर्म में आप सबसे पहले अपनी ईमेल आईडी, subject डालकर, इसके नीचे आपका अकाउंट एक्टिव है यह सिलैक्ट कर लेना है।

Dream11 अकाउंट पेरमानेंट डिलीट करें – अब इसमें आपने नीचे अपना पैन कार्ड नंबर डालना है और Discription में लिख दें की हम अपना Dream11 Account Permanently Delete करना चाहते है। इसके बाद एड फ़ाइल में जो स्क्रीनशॉट लिया था वह अदद करके सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

इसके बाद कुछ टाइम के अंदर ही आपका ड्रीम11 अकाउंट पूर्ण रूप से डिलीट कर दिया जाएगा। इस प्रकार आप इस फॉर्म की मदद से अपना ड्रीम11 अकाउंट डिलीट कर सकते है। जब आपका अकाउंट डिलीट हो जाएगा तो आपको एक से दो दिन के अंदर ईमेल भी आ जाएगा।
फेसबुक से पैसा कैसे कमाए। Facebook se Paise Kaise Kamaye
निष्कर्ष –
दोस्तो अगर आप भी Dream11 पर पैसे हार गए तो और आपको Dream11 पर अपना अकाउंट डिलीट करने में समस्या आ रही थी तो मुझे पूरी उम्मीद है की आपको मेरा लिखा यह आर्टिक्ल पढ़ने के बाद Dream11 अकाउंट कैसे डिलीट करे यह जान गए होंगे।
इसके बाद भी आपको Dream11 Account Delete करने में कोई समस्या आए तो हमसे कमेंट में जरूर पुछे। साथ ही हमारे इस आर्टिक्ल को आप अपने Social Media पर जरूर शेयर करें ताकि हमारा इतनी मेहनत से लिखा यह आर्टिक्ल ज्यादा से ज्यादा लोगो के द्वारा देखा जाए।