ट्रूकॉलर पर नाम कैसे चेंज करें? How to Change Name in Truecaller : नमस्कार दोस्तो, हम सभी लोग ट्रूकालर का इस्तेमाल सभी करते है। आजकल काफी बार ट्रूकालर पर हमारा गलत नाम सेव हो जाता है। जिस कारण हम किसी दूसरे के मोबाइल पर फोन करते है यान कोई ट्रूकालर पर हमारा मोबाइल नंबर देखता है तो उसे हमारा गलत नाम यां कोई दूसरे का नाम दिखाई देता है।
इसलिए हम अपने ट्रूकालर पर अपने नाम को बदलकर सही कर सकते है। परंतु ज़्यादातर लोगो को ट्रूकॉलर पर नाम कैसे चेंज करें? [ How to Change Name in Truecaller ] इसके बारे में पता नहीं होता है। आज हम आपको ट्रूकालर पर अपना नाम कैसे बदलें इसके बारे में बताने वाले है।
ट्रूकालर आज के समय में मोबाइल नंबर से जुड़ी जानकारी लेने, कॉल ब्लॉक करने, स्पैम नंबर की जानकारी लेने तथा फ्लैश मैसेज जैसी जानकारी देने वाला सबसे अच्छा एप्प है परंतु यह एप्प भी काफी बार गलत इन्फॉर्मेशन दिखा देता है।
यह भी पढ़ें -:
इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं? How to Earn Money from Instagram
How to Delete PhonePe Account in Hindi. फोन पे अकाउंट कैसे डिलीट करें।
How to Reset UPI Pin in Hindi. यूपीआई पिन कैसे रीसेट करें?
Online Paisa Kamane Ka Tarika. पैसे कमाने के 23 तरीके
ट्रूकॉलर गलत नाम से नंबर क्यों दिखाता है।
आपने कभी न कभी यह जरूर सोचा होगा की ट्रूकालर गलत नाम क्यों दिखाता है तो आपको बता दें की ट्रूकालर के द्वारा अनेक प्रकार के नंबर लिस्ट से आपके नाम को उठाया जाता है जिसके आधार पर आपका नंबर ट्रूकालर पर देखने पर आपका नाम दिखाया जाता है।
जैसे आप किसी स्कूल के अंदर पढ़ते है तथा वहाँ पर आपके मोबाइल नंबर काफी सारे स्टूडेंट के पास होते है। वे सभी स्टूडेंट शायद आपके नंबर सर, टीचर, Math Teacher आदि नाम से सेव करते है। इस प्रकार ट्रूकालर उन सभी लिस्ट को देखकर उनके आधार पर आपका नंबर बताता है। इसलिए कई बार आपके नंबर ज्यादा लोगो के पास गलत नाम से सेव होने पर भी दिखा दिया जाता है।
How to Change Name in Truecaller in Hindi
आज के इस आर्टिक्ल में हम आपको कम्प्युटर और मोबाइल फोन दोनों में हम ट्रूकालर पर अपना नाम कैसे बदल सकते है इसके बारे में विस्तार से बताने वाला हूँ।
How to Change Name in Truecaller in Computer in Hindi
कंप्यूटर पर नाम बदलने के लिए आप कुछ स्टेप को फॉलो करें और अपना नाम बदल दें, हम यहाँ पर आपको नीचे स्टेप बाइ स्टेप कंप्यूटर पर ट्रूकालर नाम बदलने के बारे में बता देते है।
ट्रूकालर पर नाम बदलने के लिए आपको सबसे पहले ट्रूकालर की वैबसाइट पर जाना होगा। आप यहाँ Trucaller Website Link पर क्लिक करके सीधे ट्रूकालर की वैबसाइट पर जा सकते है।
इसके बाद में आपने लेफ्ट साइड के अंदर टॉप पर साइन इन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपने अपनी उस ईमेल ID से लॉग इन करना है जिस आईडी पर आपने अपना ट्रूकालर आईडी बनाई थी।
इसके बाद आपने ऊपर सर्च के ऑप्शन के अंदर जाकर अपने मोबाइल नंबर को सर्च करना है। सर्च करने के बाद में आपके मोबाइल नंबर के साथ में आपका नाम आ जाएगा।
जब आपके मोबाइल नंबर की डिटेल्स आएगी तो आप वहाँ पर अपना नाम देख सकते है। उस नाम के नीचे आपको 4 ऑप्शन दिखाई देंगे, आपने उनमें Suggest Name पर क्लिक कर देना है।
इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फोरम टाइप खुल जाएगा। इसमें आप अपना जो नाम ट्रूकालर में बदलना चाहते है उसे लिखकर नीचे सिलैक्ट कर दें की यह नाम बिज़नस का है यां फिर किसी Person का है। अब आपने नीचे Save वाले बटन पर क्लिक करके नाम को सेव कर देना है।
इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर पर [ How to Change Name in Truecaller in Computer ] बिना एप्प के ट्रूकालर नाम बदल [ How to Change Name in Truecaller without App ] देते है।
How to Change Name in Truecaller App. ट्रूकलर एप्प पर नाम कैसे बदलें
Trucaler एप्प पर अपना नाम बदलने के लिए आप अपने मोबाइल के अंदर प्ले स्टोर पर जाकर एप्प को इन्स्टाल करना होगा। अगर आपके मोबाइल पर पहले से ट्रूकलर इन्स्टाल है तो जरूरी नहीं।
इसके लिए आपने सबसे पहले अपने मोबाइल के अंदर ट्रूकलर एप्प को ओपन कर लेना है। इसके बाद आपने अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन कर लेना है जिस नंबर पर आप अपना नाम बदलना चाहते है उस नंबर से लॉग इन कर लें।
इसके बाद आपके सामने ट्रूकालर का डेशबोर्ड ओपन हो जाएगा, इसमें आपने टॉप लेफ्ट में 3 लाइन पर क्लिक कर लेना है। इसके बाद आपके सामने आपकी प्रोफ़ाइल ओपन हो जाएगी, यहाँ पर आपको अपनी इमेज के नीचे नाम दिखाई देगा। यहाँ पर आप एडिट वाले आइकन पर क्लिक कर दें।
अब यहाँ आपके सामने अपना नाम ओर बाकी डीटेल आएगी, यहाँ आप अपने नाम को बदल सकते है। नाम बदलने के बाद आप इसे सेव कर दें।
इस प्रकार से आप अपने मोबाइल के अंदर एप्प की मदद से ट्रूकालर में अपना नाम [ how to change truecaller name in mobile ] बदल सकते है।
निष्कर्ष –
दोस्तो आज के इस आर्टिक्ल में हमने आपको ट्रूकालर पर अपना गलत नाम कैसे सही कर सकते है इसके बारे में विस्तार से बता दिया है। आप इस आर्टिक्ल को पढ़कर बड़ी आसानी से अपने ट्रूकालर नाम को मोबाइल के अंदर [ how to change truecaller name in mobile ] में बदल सकते है। इसके अलावा आपको ट्रूकलर पर गलत नाम कैसे दिखाया जा सकता है इसके बारे में भी पता चल गया है। अगर आपको हमारा आर्टिक्ल पसंद आता है तो आप इसे अपने Social Media Account पर शेयर जरूर करें।