नमस्कार दोस्तो, आपका आपके और हमारे ब्लॉग में स्वागत है। मुझे उम्मीद है की आप सभी एकदम अच्छे होंगे, अभी कुछ दिनो तक आप घर पर ही रहे तो अच्छा रहेगा। मैं भी पिछले कुछ दिनो से घर पर ही था, मेरा लैपटाप ऑफिस में रह गया था। बाहर कर्फ़्यू लगा होने के कारण में आपने गाँव से 40 किलोमीटर दूर शहर में जाकर लैपटाप नहीं ला सकता था। और मैंने कुछ महत्वपूर्ण विडियो एडिट करनी थी, जिसके लिए मैंने अपने छोटे भाई का लैपटाप लिया परंतु उसमें कोई भी विडियो एडिटर सॉफ्टवेर इन्स्टाल नहीं था। इसके बाद मैंने विडियो एडिट करने के लिए ऑनलाइन विडियो एडिटर सॉफ्टवेयर के बारे में गूगल पर सर्च करना शुरू किया। मैंने अनेक Online Video Editor यूज किए परंतु कोई मेरे हिसाब से विडियो एडिट नहीं कर पाये, उनमे एक FlexClip Online Video Editor मुझे काफी ज्यादा पसंद आया था। आज के इस लेख में मैं आपको Online Video Editing करने के लिए इसी विडियो एडीटर टूल के बारे में बताने वाला हूँ।
FlexClip में आपको Video Editor के अलावा अनेक टूल भी मिलते है जिनका आप आसानी से उपयोग कर सकते है। इसमें काफी सारे फीचर है जिनकी मदद से आप इस सॉफ्टवेर में अपनी पसंद की विडियो एडिट कर सकते है। आज हम इस सॉफ्टवेर का रिव्यू भी करेंगे, इसके फीचर के बारे में भी बताएँगे। इसमें जो टूल है वे सब टूल हमारे क्या काम आएंगे? हम फ़्लेक्सक्लिप के इन टूल्स का कैसे उपयोग कर सकते है? इन सबके बारे में हम आज जानने वाले है। आप कैसे 1 साल के लिए FlexClip Online Video Editor का प्रीमियम सब्स्क्रिप्शन ले सकते है यह भी बताएँगे, तो दोस्तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढे क्योंकि यह आपके लिए काफी काम की चीज है।
What is FlexClip in Hindi? फ़्लेक्सक्लिप क्या है?
दोस्तो FlexClip एक New Online Video Editor Tools की Website है जहां पर आपको अनेक प्रकार के Video Editing से जुड़े Tools मिलते है। जिनकी मदद से आप अपनी विडियो ऑनलाइन एडिट कर सकते है। इस ऑनलाइन विडियो एडीटर में आप प्रॉफेश्नल तरीके से विडियो एडिट कर सकते है। अगर आपके लैपटाप की इतनी स्पेसिफिकेशन नहीं है की आप विडियो एडीटर सॉफ्टवेयर इन्स्टाल कर सको तो यह ऑनलाइन विडियो एडीटर टूल आपके काफी काम आ सकता है।
आपको इसमें अनेक ऐसे फीचर भी मिलते है जिनसे आप अपनी आवश्यकता के अनुसार विडियो बना सकते है। इसमें पहले से अनेक टेम्पलेट्स मौजूद है जिनकी मदद से आप इस सॉफ्टवेयर को उपयोग करना सीख जाएंगे। इसमें विडियो एडिटिंग के अलावा भी अनेक टूल है जो हमारे लिए विडियो ट्रिम करने, विडियो का MetaData के बारे में जानने के लिए बहुत जरूर है।
यह भ पढ़ें –
Best Video Editing Software Free in 2020 for PC
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | Youtube se Paise Kaise Kamaye.
इंटरनेट पर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 5 तरीके
How Many Tools in FlexClip | फ़्लेक्सक्लिप में कितने टूल्स है?
दोस्तो फ़्लेक्स क्लिप में आप एक विडियो एडिट ही नहीं कर सकते इसके अलावा भी ऐसे अनेक टूल इस Online Video Editor में मौजूद है। इसमें विडियो एडीटर के अलावा भी तीन टूल्स है जिनके बारे में हम आपको अभी बताने वाले हैं। इसके साथ ही हम आपको FlexClip Online Video Editor के सभी टूल कैसे हैंडल करना है इसके बारे में भी बताएँगे।
- FlexClip Free Video Editor
- FlexClip Free Video Converter
- FlexClip Free Video Trimmer
- FlexClip Free Video Metadata Viewer
FlexClip Free Video Editor –
Online Video Editing के लिए FlexClips Online Video Editor काफी अच्छा टूल है। जिसकी मदद से आप कोई भी विडियो प्रॉफेश्नल तरीके से आसानी से एडिट कर सकते है। इसके इंटरफ़ेस तथा टाइमलाइन को समझना काफी आसान है, इसके अलावा इसमें ऐसे अनेक फीचर है। आप इन फीचर की मदद से विडियो को प्रॉफेश्नल लूक दे सकते है। आप अपने हिसाब से विडियो में Outro, Intro लगा सकते है। आप अपने लैपटॉप से आसानी से विडियो को इस टूल में अपलोड कर सकते है। इसमें आपको Text के अनेक Effect मिलते है। आप Audio का उपयोग कर सकते है, फोटो कितने समय तक रखनी है ये सब आप अपनी जरूरत के हिसाब से बादल सकते है।
अगर आप Cinematic look देना चाहते है तो आप Video के अंदर अनेक फ़िल्टर भी लगा सकते है। आप इसी FlexClip Online Video Editor में Voice Over करके विडियो के अंदर लगा सकते है। अगर आपको किसी भी प्रकार की विडियो या कोई डाटा चाहिए तो आप इस सॉफ्टवेयर में आसानी से ऑनलाइन से भी ल सकते है। आपको अनेक विजेट्स मिलते है जिनका उपयोग आप विडियो एडिट करते समय कर सकते है। आप इसमें अपना वॉटरमार्क लगा सकते है अपने ब्रांड के Logo को विडियो के अंदर लगा सकते है। आप इस Free FlexClip Online Video Editor की मदद से अपनी विडियो बेहतरीन तरीके से एडिट कर सकते है।
FlexClip Online Video Editor Features | फ़्लेक्सक्लिप ऑनलाइन विडियो एडीटर के स्पेशल फीचर्स
- इसका इंटरफ़ेस काफी अच्छा है आप आसानी से समझ सकते है। आपको इस सॉफ्टवेयर में सभी ऑप्शन टाइमलाइन पर आसानी से मिल जाते है।
- इसमें आपको टाइमलाइन पर अलग अलग विडियो, ऑडियो आदि जोड़ने का स्टोरीबोर्ड मिल जाता है। आप विडियो के हर पार्ट को अलग अलग प्ले करके भी देख सकते है।
- आपको अनेक प्रकार के विडियो, ऑडियो, टेक्स्ट इफैक्ट मिल जाते है। आपको Simple Text, Daynamic Text, Overlay, Widgets, Logo, Intro & Outro जैसे सभी Feature टाइमलाइन पर ही मिल जाते है।
- इसमें आप सभी Text को अपने हिसाब के फॉन्ट में लिख सकते है उनका रंग बदल सकते है। Size, Position सब अपने हिसाब से सेट कर सकते है।
- आपको जिस हिसाब की विडियो चाहे आप उसी प्रकार का आस्पेक्ट रैशियो का इस्तेमाल कर सकते है।
- आप इसमे विडियो ज़ूम कर सकते है स्पिलट कर सकते है। विडियो को अपनी जरूरत के अनुसार रोटेट भी कर सकते है।
- FlexClip Online Video Editor में आपको Live Voice Over का Feature मिलता है। इसकी मदद से आप किसी विडियो पर Voice Over करके लगा सकते है।
- आप अगर विडियो का Backgroung बदलना चाहते है तो अपने पसंद के रंग का Background ले सकते है। इसका भी फीचर आपको इसमें मिलता है।
- अगर आप इसमें पूरी Video Edit कर लेने के बाद यह देखना चाहते है कि इसमें किसी भी प्रकार कि कमी तो नहीं रह गयी है तो आप अपनी एडिट कि गयी विडियो का लाइव प्रीव्यू देख सकते है।
- Preview देखने के बाद आपको Video Edit करने और Video Export करने के दोनों ऑप्शन मिलते है।
- अगर आप किसी विडियो, फोटो में किसी भी प्रकार का Transition का Use करना चाहते है तो कर सकते है यह फीचर भी इस ऑनलाइन विडियो एडीटर में आपको मिलता है। इसका उपयोग करने पर आपको विडियो Cinematic लगने लगेगी।
- इसके अलावा नही इसमें ऐसे अनेक फीचर है जिनका उपयोग आप Video Editing करते समय अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकते है। जब आप विडियो एडिटिंग करेंगे उस समय आपको इन फीचर का धीरे धीरे पता चलता रहेगा।
How Many Type Templets in FlexClip Online Video Editor | बहुत सारे टेम्पलेट्स
दोस्तो आपको FlexClip Online Video Editor में बहुत सारे अनेक प्रकार के टेम्पलेट्स मिलते है। जिनकी मदद से आप अपनी बिज़नस, विज्ञापन या फेसबुक के लिए विडियो एडिट कर सकते है। इसमें काफी सारे टेम्पलेट्स है जो अलग अलग कैटेगरी मे आपको देखने को मिलेगे, इसमें जीतने भी प्रकार के टेम्पलेट्स है हम आपको उन सबके बारे में बता देते है आपको हर कैटेगरी मेँ काफी सारे टेम्पलेट्स मिलेंगे।
- Business
- Promo & Sales
- Holiday & Event
- Birthday
- Event
- Wedding
- Social Media Ad
- Education & Training
- Technology
- Life Style
- Art & Culture
- How to & Tutorial
FlexClip Free Video Converter –
FlexClip में आप किसी भी विडियो के फॉर्मेट को चेंज कर सकते है, उसकी क्वालिटी को आप अपने हिसाब से चेंज कर सकते है। आप इस ऑनलाइन टूल की मदद से विडियो को कम्प्रेस कर सकते है, आप अपनी विडियो की रेसोल्यूशन बढ़ा और कम भी कर सकते है। ऐसे अनेक फीचर है जिनकी मदद से आप विडियो के साइज़ को अपने हिसाब से कम करके कहीं भी अपलोड कर सकते है। इसमें आपको एक ही Online Video Editor FlexClip में सारे काम कर सकते है। यह टूल आपके लिए काफी अच्छा टूल है।
How to Use FlexClip Video Converter | फ़्लेक्सक्लिप विडियो कनवर्टर का उपयोग कैसे करें?
- सबसे पहले आपने FlexClip Free Video Converter Tool को Open करना है।
- Open करने के बाद आपके सामने Screen पर Browse Video का ऑप्शन दिखाई देगा, आपने इस पर क्लिक करके अपने लैपटॉप/कम्प्युटर से विडियो Select करनी है Select करने के बाद विडियो टाइमलाइन पर आ जाएगी।
- इसके बाद आपको विडियो के नीचे 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, Resolution, Formate & अब आपने अगर Resolution Change करनी है तो आप अपने हिसाब से Resolution Change कर सकते है। आप MP4 यां WEBM Formate में आप विडियो को बदल सकते है। आप अगर विडियो की क्वालिटी में बदलाव करना चाहते है तो आपको लास्ट में Quality Option दिखेगा, जिस पर जाकर आप विडियो की क्वालिटी अपनी जरूरत के हिसाब से लोव, मीडियम, हाइ कर सकते है।
- ये सभी Changing करने के बाद आपको ऑरेंज कलर के डिब्बे में Start Button दिखेगा, आप इस बटन पर क्लिक करके विडियो Convert करना शुरू कर सकते है।
- इसके बाद अंत में आपको टाइमलाइन पर Converting Video का Process दिखाई देगा, तथा नीचे आप टाइम भी देख सकते है की विडियो कन्वर्ट होने में कितना समय लगाने वाला है। 100 % Convert होने के बाद आप इस विडियो को अपने लैपटॉप में Download कर सकते है।
- इस प्रकार आप किसी भी विडियो को Process फॉलो करते हुए विडियो को अपनी आवश्यकता अनुसार क्वालिटी, फॉर्मेट एवं रेसोल्यूशन में कन्वर्ट कर सकते है।
FlexClip Free Video Trimmer –
इस टूल की मदद से आप अपनी विडियो को टाइमिंग के हिसाब से ट्रिम कर सकते है। आप जितनी विडियो रखना चाहते है उतनी विडियो ट्रिम हो जाएगी, इस सॉफ्टवेयर की मदद से काफी तेजी से विडियो ट्रिम होती है। अगर आप इस विडियो ट्रिम्मर की मदद से विडियो ट्रिम करके प्रीव्यू भी देख सकते है। आपको विडियो ट्रिम करने पर किसी भी प्रकार का वॉटरमार्क भी नहीं आयेगा और न ही क्वालिटी में किसी प्रकार का फर्क देखने को मिलेगा। इस सॉफ्टवेयर में आपकी प्राइवसी का पूरी तरह से ध्यान रखा जाता है, आपकी किसी भी विडियो को कंपनी किसी भी थर्ड पार्टी के साथ शेयर नहीं करती है। विडियो ट्रिमर आपके लिए काफी उपयोगी टूल है।
How to Use FlexClip Video Trimmer | फ़्लेक्सक्लिप विडियो ट्रिमर का उपयोग कैसे करें?
- सबसे पहले आपने FlexClip की वैबसाइट पर ऑनलाइन जाकर Free Video Trimmer Tool पर क्लिक करके उसे Open करना है।
- Video Trimmer के Open होने के बाद आपको टाइमलाइन पर Drop Video Here यां Orange Colour में Browse Video का Button बना हुआ दिखाई देगा आपने इस Button पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपने अपने लैपटॉप से विडियो सिलैक्ट करनी है यां फिर आप ड्रैग करके विडियो लाकर भी रख सकते है।
- विडियो टाइमलाइन पर आने के बाद आपको विडियो के नीचे विडियो ट्रिम करने की पट्टी दिखाई देगी। आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस पट्टी को स्टार्टिंग पॉइंट से लेकर लास्ट पॉइंट तक विडियो ट्रिम करने हेतु सिलैक्ट कर सकते है। आप जिस शुरू के समय से लेकर जीतने टाइम तक की विडियो ट्रिम करना चाहते है उसे सिलैक्ट कर लें।
- ट्रिम करने का टाइम सिलैक्ट करने के बाद आपको नीचे Orange Colour में Trim लिखा हुआ Button दिखाई देगा। आप इस बटन पर क्लिक करके विडियो ट्रिम कर सकते है।
- ट्रिम बटन पर क्लिक करने के बाद Trimming Video की Processing दिखाई देगी। आप इसमें भी विडियो ट्रिम होने में कितना समय लगेगा यह देख सकते है। विडियो ट्रिमिंग का Process पूरा होने के बाद आप Download Video पर क्लिक करके विडियो को बिना क्वालिटी में बदलाव हुए Download कर सकते है।
- इस प्रकार आप किसी भी विडियो को Step by Step प्रोसैस फॉलो करते हुए आसानी से ट्रिम कर सकते है। Video को Trim करना आपको इस टूल में काफी आसान लगेगा।
FlexClip Free Video MetaData Viewer –
दोस्तो FlexClip का एक टूल किसी भी Video की MetaData Information जानने के लिए है। आप Video MetaData Viewer की मदद से किसी भी Video का साइज़, स्टोरेज, फॉर्मेट, रेसोल्यूशन, बिटरेट, कोडेक, फ्रेमरेट तथा विडियो कितने समय लंबी है इसके बारे में हमें इस टूल्स से पता चल जाता है। आपको इसके अलावा MetaData Viewer से Audio से जुड़ी Info भी पता चलती है। जैसे ऑडियो फॉर्मेट, चैनल लेआउट तथा सेंपल रेट आदि का आपको पता चल जाता है। यह भी एक अच्छा टूल है परंतु हमें इस टूल की ज़्यादातर जरूरत नहीं पड़ती है।
How to Use FlexClip MetaData Viewer | मेटाडाटा व्यूवर का उपयोग कैसे करें
- दोस्तो FlexClip MetaData का उपयोग करना काफी आसान है परंतु फिर भी मैं आपको इसका उपयोग करना सीखा देता हूँ। सबसे पहले आपको FlexClip Online Video Editor की Website पर जाकर Free Video MetaData Viewer Tool पर क्लिक करना है।
- MetaData Viewer के Open होने के बाद आपके सामने टाइमलाइन पर Browes Video का Orange Colour में बटन दिखाई देगा। आपने इस बटन पर क्लिक करके अपने लैपटॉप के अंदर से विडियो सिलैक्ट करनी है।
- विडियो सिलैक्ट करने के बाद कुछ टाइम प्रोसेसिंग लेने के बाद आपको उस Video File की सारी MetaData Information का पता चल जाएगा। इस प्रकार आप किसी भी विडियो की मेटाडाटा से जुड़ी जानकारी का पता लगा सकते है।
फ्री वर्जन और प्रीमियम वर्जन मेँ क्या फर्क है?
दोस्तो वैसे तो FlexClip Online Video Editor Tool बिलकुल फ्री है। परंतु अगर आप इसका प्रीमियम वर्जन खरीदते है तो आपको अनेक प्रकार के फीचर मिलने वाले है, ये फीचर आपको फ्री वर्जन मेँ नहीं मिलेंगे। इसमें आपको तीन वर्जन मिलते है, अगर आप फ्री वर्जन का उपयोग करते है तो आप एडिटेड विडियो को 480 पिक्सेल रेसोल्यूशन पर ही Download कर सकते है। यानि आपकी विडियो की क्वालिटी ठीकठाक ही होगी, आप 12 प्रोजेक्ट से ज्यादा पर काम नहीं कर सकते है। फ्री वर्जन मेँ आपको एक प्रोजेक्ट मेँ सिर्फ एक स्टॉक विडियो का उपयोग करने का मौका मिलेगा और आप 1 मिनट से ज्यादा की विडियो एडिट नहीं कर पाएंगे।फ्री वर्जन मेँ FlexClip का Intro Watermark भी आपकी विडियो मेँ देखने को मिलेगा। आपको फ्री वर्जन मेँ सिर्फ इतने ही फीचर मिलने वाले है।
इसमें दूसरा Basic Verson है जो आप एक साल के लिए खरीदते है तो आपको लगभग 60$ का पड़ेगा और आप इसे एक महीने के लिए खरीदते है तो यह आपको 9$ मेँ एक महीने के लिए मिलेगा। आप बेसिक वर्जन मेँ विडियो एडिट करने के बाद 720 पिक्सेल रेसोल्यूशन पर विडियो एक्सपोर्ट कर सकते है। आप एक साथ 50 प्रोजेक्ट पर काम कर सकते है और हर एक प्रोजेक्ट मेँ आप 5 स्टॉक विडियो का उपयोग कर सकते है। इसमें आप अपना वॉटरमार्क भी विडियो मेँ उपयोग कर सकते है इसके अलावा 3 मिनट तक विडियो एडिट कर सकते है। इसमें आपको FlexClip का किसी भी प्रकार का वॉटरमार्क यान इंटरो देखने को नहीं मिलेगा।
इसके बाद तीसरे नंबर पर प्रीमियम वर्जन आता है जो आपको एक साल के लिए लगभग 96 $ मेँ और एक महीने के लिए 16 $ मेँ खरीदना पड़ेगा। परंतु आपको इस वर्जन मेँ काफी सारे फीचर देखने को मिलेगे, आप इस वर्जन मेँ Video को 1080 पिक्सेल रेसोल्यूशन पर एक्सपोर्ट कर सकते है। आप प्रीमियम वर्जन मेँ एक साथ 200 प्रोजेक्ट पर काम कर सकते है साथ ही प्रत्येक प्रोजेक्ट मेँ जितनी स्टॉक विडियो का इस्तेमाल करना चाहे कर सकते है। इसमें आपको 5 मिनट तक की विडियो एडिट करने का मौका मिलता है साथ ही आपको किसी भी प्रकार का FlexClip का WaterMark Video मेँ नहीं मिलेगा। इन तीनों वर्जन मेँ ये सभी अलग अलग डिफरेंस है।
फ्री मेँ एक साल के लिए फ़्लेक्सक्लिप प्लस अकाउंट कैसे पाये?
दोस्तो अगर आप चाहते है कि आप एक साल के लिए बिलकुल फ्री FlexClip Online Video Editor का उपयोग करना चाहते है तो हम आपके लिए लेकर आए है एक गिववे, जिसमें आपने हमारे इस लेख को अपने पाँच दोस्तों के साथ शेयर करना है। शेयर करने के बाद आपने हमारे इस लेख पर FlexClip से जुड़ा कुछ अच्छा सा कमेंट करना है। और आपने FlexClip को इनकी वैबसाइट पर पाँच स्टार देने है। हम इन कमेंट मेँ से किसी पाँच लोगो को FlexClip Plus Account का एक साल के लिए सब्स्क्रिप्शन देंगे।
निष्कर्ष –
दोस्तो इस FlexClip Online Video Editor के बारे मेँ मेरी तो यही राय है की यह एक बहुत ही अच्छा ऑनलाइन विडियो एडिटिंग का टूल है। इसमें आपको अनेक फीचर तो मिलते ही है, इसके साथ साथ अनेक टूल है जिनकी मदद से आप विडियो ट्रिम, एडिट कर सकते है। आज के समय मेँ यह Online Video Editing Tool नया होने के कारण आपको फ्री सुविधा दे रहा है परंतु अगर आप प्रीमियम वर्जन खरीदते है तो आपको और भी बहुत सारे फीचर मिल सकते है।
अगर आप Flexlip Free Video Editor को चलाना नहीं जानते है तो आपको इसी वैबसाइट पर इसके Video Tutorial और Article भी मिल जाएंगे जिनकी मदद से आप इसे आसानी से ऑपरेट करना सीख सकते है। इसकी मदद से आप Instagram, Facebook, Twitter के लिए Advertisement Video Create कर सकते है। इससे आपका समय और पैसा दोनों की बचत होगी। आप भाग्यशाली है तो आपको FlexClip Online Video Editor का Plus Subscription मिल सकता है। अगर आप चाहते है कि मैं इस सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए कोई लेख लिखूँ यां विडियो बनाऊँ तो आप हमें कमेंट मेँ बता दें।
दोस्तो मुझे उम्मीद है की आपको हमारा आज का यह लेख FlexClip Online Video Editor का Review जरूर पसंद आया होगा, अगर पसंद आए तो इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर कर दें। मोबाइल, लैपटाप, नए गजेट्स से जुड़े रिवियू पढ़ने के लिए आप हमारी वैबसाइट पर जरूर विजिट करें।