नमस्कार दोस्तो, हम पढे लिखे लोग अपने अकाउंट से पैसे निकालने के लिए एटीएम मशीन, यूपीआई, नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर लेते है। परंतु वहीं काफी सारे लोग जिनहे टेक्नॉलजी का ज्यादा जानकारी नहीं होती है वे अपने पैसे आज भी आधार कार्ड की मदद से निकालना पसंद करते है। अगर आपके घर पर भी कोई बुजुर्ग है और उन्हे आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी चाहिए तो यह आर्टिक्ल उनके काफी काम आएगा।
यहाँ हम आपको आधार कार्ड से पैसे मोबाइल की मदद से निकालने के तरीके और उसके लिए कौनसे डॉकयुमेंट चाहिए इसकी सारी जानकारी शेयर करेंगे। इसके अलावा आपको आधार कार्ड से पैसे निकलते समय किन किन सावधानियों को बरतना है इसकी डिटेल्स में जानकारी देंगे।
जरूर पढ़ें : अपने खाते में आधार कार्ड कैसे लिंक करें
Micro ATM – आधार से पैसा निकालने का सबसे आसान तरीका :
आधार कार्ड से पैसे निकालने का सबसे आसान तरीका माइक्रो एटीएम है। जिसकी मदद से आप अपनी नजदीक की किसी भी शॉप पर जाकर अपने अकाउंट से आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते है।
आप अपने नजदीक की किसी शॉप से माइक्रो एटीएम से पैसे कैसे निकले इसके बारे में नीचे दिये स्टेप में देखकर जान सकते है।
स्टेप 1 : माइक्रो एटीएम वालीशॉप पर जाएँ –
सबसे पहले आप अपने आसपास किसी ई मित्रा, सीएससी सेंटर यां फिर उस शॉप पर जाएँ जहां पर आपको माइक्रो एटीएम मिल सके।
स्टेप 2 : अपना आधार नंबर डालें –
इसके बाद आपने अपने आधार कार्ड के 12 अंको को माइक्रो एटीएम के अंदर डाल देना है। ताकि आप अपने आधार कार्ड से जुड़े बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के प्रोसैस को शुरू कर सकें।
स्टेप 3 : बायोमैट्रिक Verification करें –
इसके बाद आपने बायोमैट्रिक मशीन पर अपना अंगूठा यां अंगुली लगाकर Verify करना है। जिसके बाद आपका आधार Verify हो जाएगा।
स्टेप 4 : बैंक अकाउंट सिलैक्ट करें –
इसके बाद में आपके सामने उन सभी बैंक अकाउंट की लिस्ट आ जाएगी। जो बैंक अकाउंट आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए है। आपने इनमें से जिस भी अकाउंट से पैसे निकालने है उसे सिलैक्ट कर लेना है।
स्टेप 5 : Withdraw Money ऑप्शन चुने –
अब आपको आगे पैसे ट्रान्सफर करने और पैसे निकालने के लिए दो ऑप्शन Money Transfer और Withdraw Money के मिलेंगे। आप इसमें से Withdraw Money को चुन लें। इसके अलावा आप किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे भेजना चाहते है तो Transfer Money कर सकते है।
स्टेप 6 : Ammount डालें –
आप अपने बैंक अकाउंट से जो amount निकालना चाहते है उसे डालकर Enter कर दें। इसके बाद में आपको Micro ATM वालों की तरफ से आपके पैसे दे दिये जाएंगे।
इस प्रकार आप बड़ी आसानी से अपने आधार कार्ड की मदद से माइक्रो एटीएम से पैसे निकाल पाएंगे। आपको डिटेल्स में माइक्रो एटीएम की मदद से aadhar card se paise kaise nikale इसकी जानकारी मिल गयी होगी।
जरूर पढ़ें : Mobile Number se Aadhar Card Kaise Nikale
माइक्रो एटीएम क्या होता है?
माइक्रो एटीएम एक प्रकार की छोटी एटीएम मशीन की तरह होती है। जिसे कोई भी व्यक्ति अपनी पर्सनल रख सकता है। इसके अंदर आपको ऑनलाइन आधार कार्ड से पैसे निकालने का फीचर मिल जाता है।
आधार कार्ड से पैसे निकलते समय क्या सावधानी रखें –
आपको आधार कार्ड की मदद से पैसे निकालते समय कई बातों का ध्यान जरूर रखें। नहीं हो सकता है इससे आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाए।
- अपने आधार कार्ड से पैसे निकालते समय पैसे कितने निकालने है यह ध्यान से डालें।
- कभी भी किसी को अपना बिना बजह फिंगरप्रिंट की मदद से Verify न करने दें।
- आधार कार्ड से पैसे किसी जानकार माइक्रो एटीएम वाले से ही निकाले।
इन बातों का आपको जरूर ध्यान देना चाहिये।
जरूर पढ़ें : आधार कार्ड से बैंक बैलेंस चेक करना सीखें
निष्कर्ष –
दोस्तो मैंने इस आर्टिक्ल में आपको काफी डिटेल्स में किसी भी माइक्रो एटीएम की मदद से आप अपने आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाल सकते है? इसकी जानकारी को शेयर की है। मुझे उम्मीद है इसे पढ़कर आपको अपने आधार कार्ड की मदद से पैसे निकालने में काफी ज्यादा आसनई हो जाएगी।
आपको कभी किसी माइक्रो एटीएम की मदद से अपने आधार कार्ड से पैसे निकालने में दिक्कत आए तो आप हमसे कमेंट में इसके बारे में पूछ सकते है। साथ ही इस आर्टिक्ल को अपने दोस्तों के साथ में शेयर जरूर कर दें ताकि उन्हे इसकी जानकारी मिल सके।
जरूर पढ़ें : Aadhar Card se Bank Balance Check Karne Wala Apps